2.9kViews
1827
Shares
सिंगरौली| भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की दुधिचुआ परियोजना ने आवासीय परिसर में ओपेन जिम की शुरुआत की।
इस दौरान क्षेत्रीय महाप्रबंधक (दुधिचुआ) श्री विनोद कुमार सिंह ने ओपन जिम का औपचारिक उद्घाटन किया।
एनसीएल दुधिचुआ द्वारा यह कार्य शारीरिक एवं मानसिक फिटनेस को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया गया। इस ओपेन जिम के माध्यम से एनसीएल कर्मी तथा स्थानीय लोग सुबह शाम किसी भी समय व्यायाम कर सकेंगे। साथ ही यह ओपन जिम लोगों को एक स्वस्थ एवं संतुलित जीवनशैली अपनाने के लिए भी प्रेरित करेगा।
इस अवसर पर परियोजना से अन्य वरिष्ठ अधिकारी व कर्मचारी तथा स्थानीय जन उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि एनसीएल द्वारा कर्मी कल्याण हेतु ऐसे विभिन्न कार्य किए जाते रहे हैं।