लोगों को एक साथ लाती है संस्कृति: नीता अंबानी
तीन दिनों तक होने वाले इस कार्यक्रम में डांस, म्यूजिक और फैशन का जलवा देखने को मिलेगा। इस बारे में नीता अंबानी ने कहा कि “संस्कृति लोगों को एक साथ बांधती है। ऐसे में हम यह देखना चाहते हैं कि हम भारतीय कलाओं और कलाकारों को दुनिया की रचनात्मक कल्पना के सामने और केंद्र में कैसे रख सकते हैं और इसके लिए लिंकन सेंटर से बेहतर कोई जगह नहीं है।”
कार्यक्रम में क्या होगा खास?
तीन दिन के इस वीकेंड कार्यक्रम में म्यूजिक, थिएटर, फैशन शो, भारतीय व्यंजनों और पारंपरिक शिल्प की विशेष झलक देखने को मिलेगी। साथ ही इस दौरान मशहूर शेफ विकास खन्ना के खास व्यंजनों का स्वाद भी चखने को मिलेगा। विकास ईस्ट विलेज सेंसेशन बंगला के संचालक हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि “एनएमएसीसी लोगों को भारत को समझाने का अद्भुत काम कर रही है। इसके मंच और भारत को दुनिया के सामने लाने के विजन के साथ, इसका हिस्सा बनना वाकई सम्मान की बात है।” फिलहाल इस प्रोग्राम के लिए मेन्यू तय करने का काम चल रहा है।
मनीष मल्होत्रा डिजाइन करेंगे ड्रेस
इस कार्यक्रम की शुरुआत एक ग्रैंड वेलकम से होगी, जिसमें सिर्फ आमंत्रित किए गए मेहमानों को एंट्री दी जाएगी। इसमें अंबानी के हैंडलूम एम्पोरियम स्वदेश के लिए फैशन शो भी होगा। साथ ही इस शो के लिए मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ड्रेस डिजाइन करेंगे, जिन्होंने हाल ही मेट गाला में रेड कार्पेट पर अपना डेब्यू किया था। इसके अलावा इस कार्यक्रम में बॉलीवुड गायक शंकर महादेवन और श्रेया घोषाल तथा शास्त्रीय संगीतकार ऋषभ शर्मा भी परफॉर्म करेंगे।