देविका एंड डैनी की कहानी
यह फिल्म देविका नाम की लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है जो परिवार की पसंद के लड़के से शादी करने जा रही है। एक और वह बेफिक्र होकर अपनी शादी की तैयारियों में जुटी है, तभी उसकी जिंदगी में डैनी नाम का एक तूफान आता है जो उसकी जिंदगी बदल कर रख देता है। अपने मंगेतर को छोड़ उसका दिल डैनी पर आ जाता है जो उसे एक नई दुनिया में ले जाता है। हालांकि, ऐन मौके पर फैसला बदलना देविका के लिए आसान नहीं है। इसमें कई चुनौतियां आती हैं। सीरीज हल्की-फुल्की रोमांस, कॉमेडी और एक्शन के साथ एंटरटेनमेंट से भरपूर है।
कब रिलीज होगी देविका एंड डैनी?
देविका एंड डैनी की रिलीज को अभी थोड़ा वक्त है। यह इस महीने नहीं बल्कि अगले महीने रिलीज होने वाली है। इसकी रिलीज डेट 6 जून 2025 है। आप इसे जियोहॉटस्टार (JioHotstar) पर देख सकते हैं। बात करें कास्टिंग की तो सीरीज में रितु वर्मा और सूर्य वशिष्ठ लीड रोल में हैं, जबकि मौनिका रेड्डी, सुब्बाराजू, शिव कंडुकुरी, कोवई सरला, हर्षा चेमुडु और कई कलाकार अहम भूमिका में हैं। सीरीज का निर्देशन बी. किशोर ने किया है और लेखक दीपक राज हैं।