ट्रेन शेड्यूल देखकर करें यात्रा
अगर आप शुक्रवार को आगरा फोर्ट से किसी भी स्टेशन से यात्रा करने जा रहे हैं तो एक बार ट्रेन का शेड्यूल ठीक तरीके से चेक कर लीजिए। ऐसा न हो कि आप फोर्ट स्टेशन में ट्रेन का इंतजार करते रहें और ट्रेन न पहुंचे क्योंकि फोर्ट स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक के वाशबेल एप्रन की मरम्मत होने जा रही है।
कोटा-आगरा फोर्ट पैसेंजर 23 मई से 11 जून तक ईदगाह स्टेशन से चलेगी। अजमेर-आगरा फोर्ट एक्सप्रेस आगरा फोर्ट के बदले कैंट रेलवे स्टेशन तक 11 जून तक चलेगी।
जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि यात्रियों को दिक्कतों से बचाने के लिए संबंधित ट्रेनों का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है।
बेरावल-वाराणसी एक्सप्रेस, आगरा कैंट-वाराणसी एक्सप्रेस, राजेंद्र नगर-अजमेर एक्सप्रेस, बीकानेर-हावड़ा एक्सप्रेस, पटना-अहमदाबाद एक्सप्रेस के प्लेटफार्म में बदलाव किया गया है। यह ट्रेनें प्लेटफार्म नंबर एक के बदले दो से होकर चलेंगी।
जोधपुर-वाराणसी एक्सप्रेस शुक्रवार से लेकर 11 जून तक आगरा फोर्ट के बदले ईदगाह में रुकेगी। इसी तरह से ब्रांदा-बरौनी एक्सप्रेस गुरुवार से लेकर 12 जून तक, अजमेर-सियालदह एक्सप्रेस शुक्रवार से 11 जून तक रुकेंगी।