2.1kViews
1016
Shares
औरैया
जिन किसानों अपनी जमीन की फार्मर रजिस्ट्री नहीं करवाई है और किसान सम्मान निधि ले रहे है। अब उनको फार्मर रजिस्ट्री करवानी ही होगी। तभी वह किसान सम्मान निधि ले सकेंगे। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने निर्देश दे दिए है।
जिलाधिकारी डा. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष से वर्चुअल मीटिंग के फार्मर रजिस्ट्री की समीक्षा की। जिसमें सामने सामने आया कि जनपद के कुल 251835 किसानों के सापेक्ष 127100 का फार्मर रजिस्ट्री कार्य पूर्ण हुआ है।
अभी तक 124735 किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कार्य अभी भी अवशेष है। जबकि सरकार ने सभी किसानों को फार्मर रजिस्ट्री को अनिवार्य कर दिया गया है। ऐसी स्थिति में फार्मर रजिस्ट्री कार्य न कराने वाले कृषकों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत मिलने वाली आगामी किस्तों के लाभ से वंचित होना पडेगा।
जिलाधिकारी ने फार्मर रजिस्ट्री कार्य के लिए नामित समस्त पर्यवेक्षकीय, नोडल अधिकारी विजय सिंह भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया स्थान दिबियापुर तहसील-बिधूना, विमलेश कुमार भूमि संरक्षण अधिकारी औरैया तहसील-अजीतमल, जिला कृषि अधिकारी तहसील औरैया एवं समस्त उप जिलाधिकारी, जनपद औरैया को अपनी-अपनी तहसील में फार्मर रजिस्ट्री कार्य में अपेक्षित प्रगति बढ़ाने के निर्देश दिए है।
यहां कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन
उप कृषि निदेशक शैलेंद्र कुमार वर्मा ने बताया कि सभी किसान जल्द ही अपना फार्मर रजिस्ट्री का कार्य अवश्य करा लें। जिससे पीएम किसान योजना के अन्तर्गत मिलने वाली आगामी किस्तों के लाभ से वंचित न होना पड़े। फार्मर रजिस्ट्री हेतु कृषक सेल्फ मोड में वेब पोर्टल https:upfr.agristack.gov.in एवं मोबाइल एप Farmer Registry UP के माध्यम से स्वयं रजिस्ट्रेशन कर सकते है। सेल्फ मोड के साथ-साथ किसान जनपद में संचालित जनसुविधा केंद्रों के माध्यम से निर्धारित शुल्क देकर भी फार्मर रजिस्ट्री करा सकते है।