1032
Shares
बिहार में सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली है। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि सढवारा वार्ड नंबर 3 मोहल्ला निवासी रोहित रावत की पत्नी प्रियंका कुमारी (22) ने परिवारिक कलह से तंग आकर अपने कमरे में गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।