सिधौली-नैमिषारण्य मार्ग पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने भी काम शुरू कर दिया है। मार्ग पर आधुनिक प्रतीक्षालय बनाए जाने की योजना है। इसके लिए जगह के चिह्नीकरण के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रतीक्षालय में पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के साथ ही संकेतक भी लगाए जाएंगे।
पहले कल्ली से नैमिषारण्य को फोरलेन करने की कार्ययोजना बनी थी। मुख्यमंत्री ने इसमें सिधौली-कल्ली चौराहा मार्ग को शामिल करने के निर्देश दिए थे। चौड़ा किए जाने में वृक्षों को बचाने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक दोबारा कार्ययोजना व एस्टीमेट भेज दिया गया है।% सिद्धांत सेंगर, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग।