1558
Shares
सीतापुर
सिधौली वाया कल्ली नैमिषारण्य मार्ग को फोरलेन करने को लेकर कवायद अंतिम दौर में पहुंच गई है। लोक निर्माण विभाग की ओर से एस्टीमेट मुख्यमंत्री कार्यालय भेज दिया गया है। इसमें जमीन अधिग्रहण के लिए 80 करोड़ रुपये मुआवजा के लिए तय किए गए हैं।
सिधौली से कल्ली चौराहा तक 30 और कल्ली चौराहा से नैमिषारण्य तक 13 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन किया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग कार्ययोजना बनाकर भेजी थी। इसका मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अवलोकन किया था और यह कहकर वापस कर दिया था कि कार्ययोजना को इस तरह से बनाया जाए ताकि मार्ग को चौड़ा किए जाने में कम से कम वृक्षों को काटना पड़े।
मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद लोक निर्माण विभाग ने दोबारा एस्टीमेट बनाकर भेजा है। इसमें मार्ग को चौड़ा किए जाने के लिए 14 मीटर जगह की जरूरत है, जोकि किसानों से ली जाएगी। इसके लिए उन्हें 80 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
दो मीटर डिवाइडर भी बनेगा : सिधौली से मां ललिता देवी मंदिर गेट तक मार्ग को 20 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसमें बीच में दो मीटर का डिवाइडर भी रहेगा। डिवाइडर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए जाएंगे। इसके अलावा मार्ग को प्रकाशित रखने के लिए सोलर लाइटें लगवाने पर भी मंथन चल रहा है।
किसानों का डाटा एकत्र किया गया
लोक निर्माण विभाग ने जमीन अधिग्रहण को लेकर तैयारी शुरू कर दी है। मार्ग चौड़ा होने में प्रभावित हो रहे किसानों का डाटा एकत्र कर लिया गया है। मुख्यमंत्री की ओर से एस्टीमेट को मंजूरी मिलते ही अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।
मार्ग के किनारे बनेंगे आधुनिक प्रतीक्षालय
सिधौली-नैमिषारण्य मार्ग पर सुविधाएं बढ़ाने के लिए पर्यटन विभाग ने भी काम शुरू कर दिया है। मार्ग पर आधुनिक प्रतीक्षालय बनाए जाने की योजना है। इसके लिए जगह के चिह्नीकरण के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रतीक्षालय में पेयजल, शौचालय आदि व्यवस्थाओं के साथ ही संकेतक भी लगाए जाएंगे।
पहले कल्ली से नैमिषारण्य को फोरलेन करने की कार्ययोजना बनी थी। मुख्यमंत्री ने इसमें सिधौली-कल्ली चौराहा मार्ग को शामिल करने के निर्देश दिए थे। चौड़ा किए जाने में वृक्षों को बचाने के निर्देश भी दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के मुताबिक दोबारा कार्ययोजना व एस्टीमेट भेज दिया गया है।% सिद्धांत सेंगर, सहायक अभियंता, लोक निर्माण विभाग।