3.1kViews
1772
Shares
सहारनपुर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के साधारणपुर गांव में कुत्ते को डंडा मारने को लेकर ब्राह्मण और अनुसूचित समाज के दो पक्षों में जमकर मारपीट और पथराव हुआ। इसमें दोनों पक्षों की दो महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। पुलिस ने स्थिति को संभालते हुए घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। सीएचसी में भी दोनों पक्षों के लोगों में तनातनी की स्थिति रही।
रविवार की दोपहर साधारणपुर गांव में पंडित रमेश शर्मा और अनुसूचित समाज के शालू के बीच कुत्ते को डंडा मारने को लेकर कहासुनी हो गई, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने सामने आ गए। इस दौरान ईंट पत्थर भी चले।
घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती
मारपीट में एक पक्ष से महिला अरुण लता शर्मा के अलावा सुमंत शर्मा, रमेशचंद शर्मा, प्रद्युमन शर्मा, आशुतोष शर्मा जबकि दूसरे पक्ष से अभिजीत, सुमित, रितिक व महिला सुशीला घायल हो गए। पुलिस गांव पहुंची और बामुश्किल स्थिति पर काबू पाया। घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया।
वहीं, घायल हुए लोगों का हालचाल जानने के लिए भीम आर्मी और ब्राह्मण त्यागी समाज के कार्यकर्ता सीएचसी पहुंचे। इस दौरान दोनों पक्षों के कार्यकर्ताओं में कहासुनी होने लगी। बात ज्यादा बढ़ती इससे पूर्व ही मौके पर मौजूद पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों को समझाकर शांत कर दिया।
कोतवाली प्रभारी धर्मेंद्र सोनकर ने बताया कि अभी किसी भी पक्ष की तरफ से अभी तहरीर नहीं मिली है। मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।