Friday, August 29, 2025
Home The Taksal News पटना के फेमस अस्पताल में चूहों का आतंक, पहले निगल गए आंख...

पटना के फेमस अस्पताल में चूहों का आतंक, पहले निगल गए आंख और अब कुतरीं मरीज की उंगलियां; मचा बवाल

2.0kViews
1426 Shares
पटना
राजधानी का नालंदा मेडिकल कालेज सह अस्पताल (एनएमसीएच) आजकल अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के कहर को लेकर सुर्खियों में है।
यहां मधुमेह रोग से पीड़ित मरीज टखने के जोड़ को फिक्स कराने के लिए भर्ती हुआ था। बुधवार को डाक्टरों ने सर्जरी भी कर दी, लेकिन गुरुवार की रात चूहों ने साथ में इकलौते पैर के अंगूठे समेत चार अंगुलियां बुरी तरह से कुतर दीं।
डायबिटिक न्यूरोपैथी के कारण मरीज को इसकी जानकारी नहीं हुई और चूहों की करतूत का पता स्वजन को सुबह में चला। यही नहीं, इन्हें रिकंस्ट्रक्ट करने के लिए संस्थान में प्लास्टिक सर्जरी विभाग भी नहीं है।
ऐसे में पैर की अंगुलियों से ताकत न मिलने के कारण रोगी चलने-फिरने से पूरी तरह से लाचार हो सकता है क्योंकि उसका एक पैर 10 वर्ष पहले ही कट चुका है।
इसके पूर्व 16 नवंबर 2024 को नालंदा से रेफर होकर आए युवक की मृत्यु के बाद रात में उसकी एक आंख गायब हो गई थी।
उस समय आंख निकालने का स्वजन ने आरोप लगाया था, लेकिन बाद में चूहों के निगलने की बात कही गई थी। हालांकि, एनएमसीएच प्रशासन चूहों के द्वारा पैर कुतरने की घटना से इन्कार कर रहा है। मामले की जांच को टीम गठित की गई है।

क्या है मामला

पटना निवासी मधुमेह रोगी अवधेश कुमार डायबिटिक न्यूरोपैथी से पीड़ित हैं। ऐसे में उन्हें अपने शरीर में हो रही काटने आदि की जानकारी नहीं हो पाती है। उनका एक पैर करीब 10 वर्ष पूर्व कट चुका है।

हाल के दिनों में दूसरे पैर के टखने के जोड़ हटने से चलने में बहुत दर्द होता था। जोड़ फिक्स कराने के लिए गत सप्ताह वे डॉ. शंभू कुमार की यूनिट में भर्ती हुए। बुधवार को टखने की सर्जरी की गई।
इसके बाद उन्हें वार्ड में बेड नंबर 55 पर स्थानांतरित कर दिया गया। गुरुवार रात जब मरीज व तीमारदार उनकी पत्नी सो रही थी, चूहों ने इकलौते पैर के बैंडेज व अंगूठे समेत चार अंगुलियां बुरी तरह कुतर दीं।
सुबह जब स्वजन ने बिस्तर पर खून व पैर देखा तो भड़क गए। उन्होंने अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सफाई, वार्ड ब्वाय व नर्सिंग सेवा पर लापरवाही के आरोप लगाए।
उनका कहना था कि अस्पताल की साफ-सफाई बहुत खराब है। रात में वार्ड में चूहों का आतंक रहता है। मरीजों की देखभाल के लिए पर्याप्त स्टाफ नहीं होने से बार-बार ऐसी घटनाएं हो रही हैं।

गैंगरिन बता झाड़ा पल्ला

हड्डी के विभागाध्यक्ष डॉ. ओम प्रकाश ने अधीक्षक को बताया कि रोगी डायबिटिक गैंगरिन से पीड़ित था। एक पैर पहले कट चुका है।

ऐसे में पैर की अंगुलियां चूहों ने काटीं या गैंगरिन से कटकर गिरीं, यह कहना मुश्किल है। सीसीटीवी से मामले की जांच करने पर ही सच्चाई की जानकारी हो सकेगी।

वार्ड की महिला मरीज को भी चूहे ने काटा

अवधेश के वार्ड में भर्ती एक महिला मरीज ने भी अपने पैर में चूहे के काटने की बात कही है। टूटे हाथ की सर्जरी कराने को भर्ती महिला ने बताया कि जिस चूहे ने अवधेश कुमार को काटा उसी ने बेड पर चढ़ कर मेरे पैर में काटा था। अहसास होते ही झटका दे हटाया और देखा तो मोटा चूहा भाग कर जा रहा था। दूसरे दिन सुबह जब उनका पैर कुतरने की चर्चा हुई तो नर्सों व अस्पतालकर्मियों को बताया लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया।

पूर्व घटना से सबक नहीं सीखने का परिणाम

एनएमसीएच प्रशासन अस्पताल व वार्डों में चूहों के कहर से वाकिफ है, लेकिन उन्हें खत्म करने की कोई पहल नहीं कर रहा है। छह माह पूर्व नालंदा के युवक की आंख गायब होने का कारण जब चूहों को माना गया था, उसके बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई। न तो चूहों को खत्म करने के प्रयास किए गए और न ही साफ-सफाई की उचित व्यवस्था हुई। जिन ड्यूटी नर्स को निलंबित किया गया था, उसे भी कुछ समय बाद ही बहाल कर दिया गया था।

 

RELATED ARTICLES

Punjab Police ने शराब तस्कर के अड्डे पर की Raid, मौके पर पहुंची टीम के उड़े होश

थाना औड़ की पुलिस ने 36 हजार एम.एल. अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का...

Punjab Flood: रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान बेहोश हुआ पुलिसकर्मी! मची अफरा-तफरी, देखें Video

पंजाब में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। पंजाब कई गांव पानी में...

BSF के हाथ लगी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार

बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने चार अलग-अलग मामलों में 10 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीमावर्ती...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Punjab Police ने शराब तस्कर के अड्डे पर की Raid, मौके पर पहुंची टीम के उड़े होश

थाना औड़ की पुलिस ने 36 हजार एम.एल. अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का...

Punjab Flood: रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान बेहोश हुआ पुलिसकर्मी! मची अफरा-तफरी, देखें Video

पंजाब में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। पंजाब कई गांव पानी में...

BSF के हाथ लगी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार

बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने चार अलग-अलग मामलों में 10 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीमावर्ती...

बैंकॉक से उड़ान, लखनऊ में पकड़ — 24 करोड़ का हाई-क्वालिटी गांजा, दो तस्कर दबोचे

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने दो यात्रियों को गिरफ्तार किया...

Recent Comments