पिंक बस में तकनीकी खराबी
बताया जा रहा है कि इसमें लगे टीवी स्क्रीन मॉनिटर में छेड़छाड़ हुई थी, जिसके वजह से बस में खराबी आई। शनिवार देर रात परिवहन निगम की टीम ने बड़ी पोस्ट ऑफिस पहुंचकर बस को खींचकर डिपो लाया।
अब पटना से टेक्निकल टीम आएगी और उसे ठीक करेगी, जिसके बाद परिचालन शुरू होगा। वहीं आपको बता दें कि शुक्रवर रात पटना से आ रही नई डीलक्स बसें आपस में ही कहीं एक दूसरे के टकरा गई थीं, जिसमें दोनों बस को क्षति पहुंची है। उसका साइड मिरर टूट गया है। जबकि एक के विंडो में परेशानी आई थी।
पिंक बस के लिए जल्द तय होगा रूट
क्षेत्रीय प्रबंधक अजिताभ आनंद ने बताया कि पिंक बस के परिचालन में एक सप्ताह का समय लगेगा। उन्होनें बताया कि बस के परमिट प्रक्रिया के बाद इसके रुट भी तय किए जाएंगे।
रुट पर जिला प्रशासन और नगर निगम से भी विचार विमर्श होगा। इसके बाद पिंक बस के लिए रुट फाइनल होगा। उन्होंने बताया कि 12 डीलक्स बसों को भी एक से दो दिन में शुरू किया जाएगा। आपको बता दें शहर में चलने वाली पिंक बस का न्यूनतम किराया सात रुपये होगा।