2.9kViews
1061
Shares
नई दिल्ली
भीषण गर्मी का पर्याय माने जाने वाले मई माह में इस बार मौसम का मिजाज खासा बदला हुआ है। वर्षा होने से गर्मी में तेजी नहीं हैं।
लू चलना तो दूर की बात है, सप्ताह भर से तापमान भी सामान्य के आसपास या उससे नीचे बना हुआ है। अगले एक सप्ताह तक और कमोबेश यही स्थिति बने रहने का पूर्वानुमान है।
मौसम विज्ञानियों के अनुसार इसके पीछे एक नहीं, पांच अलग- अलग कारक हैं। इन्हीं कारकों के चलते झुलसा देने वाली गर्मी वाले मई माह में भी गर्मी के तेवर नरम बने हुए हैं।
125 वर्ष में दूसरी बार मई में हुई सर्वाधिक वर्षा
इस माह की वर्षा भी 125 साल में दूसरी सर्वाधिक होने का रिकार्ड बना चुकी है। मौसम विभाग के मुताबिक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और आसपास के हिस्से के ऊपर बना हुआ है।
इसके साथ ही उत्तरी-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्र में हवा के ऊपरी स्तर पर साइक्लोनिक सर्कुलेशन मौजूद है।
दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी बना है एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन
पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के हिस्से तथा दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में भी ऐसा ही एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है
साथ ही उत्तर-दक्षिण हवा के दबाव की रेखा दक्षिण पूर्व राजस्थान व आसपास के इलाके से गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु तक बनी हुई है।
इन सभी मौसमी गतिविधियों के मेल से मई माह में अच्छी वर्षा देखने को मिल रही है, जिससे तापमान में गिरावट आई है।
सप्ताह भर भीषण गर्मी से रहेगी राहत
इस साल समय पूर्व यानी अप्रैल में ही भीषण गर्मी झेल चुके दिल्ली वासियों को सप्ताह भर और झुलसाने वाली गर्मी का अहसास नहीं होगा।
13-14 मई तक बीच-बीच में हल्के और घने बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। साथ ही इस दौरान बूंदाबांदी से हल्की वर्षा होने की संभावना है।
हवा की गति भी सामान्य तौर पर तेज रहेगी। नमी भरी इन तेज हवाओं के चलते लोगों को भीषण गर्मी से राहत रहेगी। अधिकतम तापमान भी 36 से 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास ही रहेगा।
यलो अलर्ट के बीच बुधवार को कहीं हुई हल्की वर्षा, कहीं पड़े ओले
यलो अलर्ट के बीच बुधवार को भी दिल्ली में मौसम का मिजाज नरम रहा। दिन भर बादलों और सूरज के बीच में लुकाछिपी चलती रही।
शाम के समय तेज हवाओं के साथ कहीं हल्की वर्षा हुई तो कहीं कहीं ओले पड़ने की भी सूचना है। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री कम 36.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम 24.8 डिग्री सेल्सियस रहा। हवा में नमी का स्तर 75 से 38 प्रतिशत रहा।
जहां तक वर्षा का सवाल है तो रिज में बूंदाबांदी जबकि मयूर विहार में 20.5 मिमी दर्ज की गई। इसके अलावा आईटीओ, कनाट प्लेस, मंडी हाउस इत्यादि अनेक इलाकों में हल्की वर्षा देखने को मिली।
मौसम विभाग के मुताबिक बृहस्पतिवार को भी हो सकती है हल्की वर्ष
मौसम विभाग का कहना है कि बृहस्पतिवार को बादल छाए रहेंगे। गर्जना वाले बादल बनने, बिजली चमकने और 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना है।
हवा की रफ्तार 50 किमी तक भी जा सकती है। अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 और 25 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है। मौसम विभाग ने दो दिन के लिए यलो अलर्ट भी जारी कर दिया है।