सड़कों पर क्रेन का अतिक्रमण
औद्योगिक क्षेत्र के दोनों ब्लॉक में क्रेन सर्विस प्रोवाइडरों ने सड़कों पर अतिक्रमण कर रखा है। उन्होंने सड़क किनारे कंटेनर रखकर अपने कार्यालय बना लिए हैं। वे क्रेन भी सड़कों पर खड़ी कर देते हैं। इस कारण सड़कों से गुजरने में परेशानी होती है। कई बार जाम लग जाता है।
उद्यमियों का कहना है कि अगर उन्हें रोका जाता है तो वे मारपीट पर उतारू हो जाते हैं। आरोप है कि इसकी शिकायत डीएसआईडीसी और पुलिस से की जा चुकी है, लेकिन कोई नहीं सुनता। आरोप यह भी है कि क्रेन सर्विस प्रोवाइडरों को संरक्षण दिया जा रहा है।
इसी तरह उन्होंने और ट्रांसपोर्टरों ने पार्कों पर भी अतिक्रमण कर रखा है। वहां क्रेन के साथ ट्रक भी खड़े रहते हैं। कुछ सड़कों पर रेहड़ी-पटरी वालों ने भी अतिक्रमण कर रखा है। डीएसआईडीसी अधिकारियों का कहना है कि वे अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाएंगे।
जगह-जगह लगे गंदगी के ढेर
उद्यमियों का आरोप है कि नगर निगम उनके औद्योगिक क्षेत्र की सफाई पर ध्यान नहीं दे रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे हैं। डंपिंग ग्राउंड ही नहीं, बल्कि कई अन्य स्थानों पर भी कूड़ा एकत्र किया जाता है। इससे क्षेत्र गंदा दिखता है।
उद्यमियों का कहना है कि जर्जर सड़कों की मरम्मत नहीं की जा रही है। एक पुलिया टूटी हुई है, उसकी भी मरम्मत नहीं की जा रही है। नगर निगम अधिकारी ने बताया कि क्षेत्र को साफ रखने का पूरा प्रयास किया जा रहा है। सफाई के बाद फेंका गया कूड़ा गंदा दिखता है। व्यवस्था में बदलाव कर इस समस्या का समाधान करने का प्रयास किया जाएगा।