3.3kViews
1483
Shares
शामली
वेल्डिंग की दुकान की आड़ में चलाए जा रहे तमंचे बनाने के ठिकाने का भंडाफोड़ कर पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मौके से बने और अधबने कई तमंचे और सामान भी बरामद किया है। आरोपित दिन में वेल्डिंग का काम करता था, जबकि रात में तमंचे बनाता था। पूछताछ में बताया कि एक साल से वह यह काम कर रहा था।
पुलिस लाइन में मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में एसपी रामसेवक गौतम ने बताया कि झिंझाना थानाक्षेत्र के कस्बा ऊन के मोहल्ला सुभाष नगर में कस्बा निवासी शफीक की वेल्डिंग की दुकान है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि काफी समय से पुलिस को सूचना मिल रही थी कि वह रात में कुछ अवैध कार्य करता है। उसके बाद पुलिस की टीम इसकी गतिविधियों की जांच में लगाई गई थी।
शरीफ और उसके दो साथियों को पकड़ा
बताया कि मामले में काफी जांच करने के बाद मंगलवार को टीम ने आरोपित शफीक और उसके दो साथी अजहर और आरिश निवासी मुहल्ला रविदासपुरी थाना गढ़ीपुख्ता को पकड़ा। एसपी ने बताया कि शफीक दिन में वेल्डिंग का कार्य करता था, जबकि रात में वह तमंचे बना रहा था। आरिश और अजहर उससे तमंचे लेकर बेचते थे। मौके से छह तमंचे, चार कारतूस, 14 तमंचे अधबनी और तमंचे बनाने के उपकरण बरामद हुए।
अड्डे पर एक साल से बनाया जा रहा था तमंचा
एसपी ने बताया कि पूछताछ में आरोपित शफीक का कहना है कि एक साल से वह तमंचे बना रहा है। उसने अपने एक जानकार से तमंचा बनाना सीखा था। उसके साथ पकड़े गए दोनों आरोपित भी कभी-कभी उसके पास आकर वेल्डिंग का कार्य करते थे। कभी कभी वे अन्य जगह मजदूरी भी करते थे।
दो हजार रुपये में खरीदते थे तमंचे
अजहर और आरिश उससे दो हजार रुपये में तमंचे खरीदते थे और उन्हें तीन से लेकर साढ़े चार हजार रुपये में बेच देते थे। पुलिस अब उनसे तमंचे खरीदने वालों की तलाश कर रही है। जल्द ही इस मामले में कुछ और लोगों को भी पकड़ा जाएगा।