जाट का विदेशों में रिकॉर्ड तोड़ने से बस इतनी पीछे केसरी 2
जाट और केसरी 2 की रिलीज में महज आठ दिन का डिफरेंस है। सनी देओल की फिल्म जहां 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई, वहीं केसरी 2 ने 18 अप्रैल को थिएटर में दस्तक दी। हालांकि, इसके बावजूद भी अक्षय कुमार की मूवी सनी देओल का इंडिया और वर्ल्डवाइड दोनों ही रिकॉर्ड तोड़कर ही मानेगी। इस फिल्म ने सोमवार को वर्ल्डवाइड कितनी कमाई की, चलिए देख लेते हैं।
सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, केसरी 2 ने 11 दिनों में सोमवार को दुनियाभर में तकरीबन 108. 5 करोड़ तक का कलेक्शन कर लिया है। अक्षय कुमार की जाट को केसरी चैप्टर 2 का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए महज 6 करोड़ रुपए और कमाने है।
केसरी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन
केसरी 2 सिर्फ जाट की कमाई का रिकॉर्ड विदेशों में ही नहीं तोड़ेगी, बल्कि इंडिया के नेट कलेक्शन में भी ये सनी देओल की फिल्म का खात्मा करने के बेहद करीब है। इंडिया में केसरी चैप्टर 2 को जाट का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए अभी 17 करोड़ का बिजनेस करना है। हालांकि, वर्ल्डवाइड तो जाट को पीछे छोड़ना केसरी 2 के लिए संभव है, लेकिन इंडिया में ये थोड़ा मुश्किल है।
केसरी चैप्टर 2 और जाट दोनों के ही रास्ते का रोड़ा बनने के लिए अब जल्द ही 1 मई को अजय देवगन- वाणी कपूर और रितेश देशमुख स्टारर ‘रेड-2’ सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ये रेड का सीक्वल है, जिसकी वजह से इसका क्रेज ऑडियंस के बीच काफी है।