2.4kViews
1698
Shares
नई दिल्ली
एप्पल ने पिछले साल सितंबर महीने में अपनी नई iPhone 16 सीरीज को पेश किया था इसी के साथ कंपनी ने अपने AI फीचर्स यानी Apple Intelligence देने का वादा भी किया, लेकिन लॉन्च के इतने टाइम बाद भी यह फीचर्स अभी तक कई देशों में उपलब्ध नहीं हैं, जिससे कई यूजर्स तो काफी ज्यादा गुस्सा भी हैं। हालांकि कुछ वक्त पहले कंपनी ने एक नया अपडेट जारी करते हुए भारत समेत कई देशों में अपने AI फीचर्स को रोल आउट किया। खास बात यह है कि अब इन AI फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको रीजन या लैंग्वेज चेंज नहीं करना पड़ेगा।
अब आप आसानी से English (India) लैंग्वेज और India रीजन सेलेक्ट करके भी इन AI फीचर्स का मजा ले सकते हैं। हालांकि कुछ यूजर्स AI फीचर्स वाला बड़ा अपडेट रोल आउट होने के बाद भी अपने आईफोन में इन AI फीचर्स को इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। अगर आप भी इन्हीं में से एक है तो टेंशन न लें। आज हम आपको बताएंगे कि कैसे आप इन्हें इस्तेमाल कर सकते हैं। चलिए पहले इसकी वजह जानते हैं…
Apple Intelligence न चलने की ये हो सकती है वजह
जब भारत के लिए AI फीचर्स वाला अपडेट जारी नहीं किया गया था तब ऐसा देखा गया कि कई यूजर्स ने भारत में Apple Intelligence का इस्तेमाल करने के लिए पहले US रीजन और लैंग्वेज को भी English (United States) पर सेट कर लिया। जिससे भारत में भी Apple Intelligence फीचर्स और ChatGPT वाला Siri बहुत अच्छे से काम करने लगा, लेकिन iOS 18.4 अपडेट आने के बाद से ये AI फीचर्स कई आईफोन्स में काम नहीं कर रहे। अगर आपने भी ऐसा कोई जुगाड़ लगाया हुआ था तो ये AI फीचर्स काम न करने की वजह हो सकता है।
हालांकि इसे फिर से चालू करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना बस कुछ स्टेप्स को ही फॉलो करना होगा। इसके अलावा इंटरनेट भी AI फीचर्स न चलने की वजह हो सकता है। पहले Apple Intelligence फीचर्स को चालू करने के लिए Wifi से फोन को कनेक्ट करना जरूरी है। Wifi से जरूरी फाइल्स फास्ट डाउनलोड होंगी। जिसके बाद आप आसानी से अपने डिवाइस में इन AI फीचर्स का मजा ले पाएंगे।
iPhone में Apple Intelligence कैसे करें ऑन?
- सबसे पहले सेटिंग्स > General > Software Update में जाकर iPhone को iOS 18.4.1 या लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करें।
- इसके बाद लैंग्वेज और रीजन सेट करें। जिसके लिए सेटिंग्स > General > Language & Region में जाएं।
- इसके बाद Preferred Language में भी English (India) को सेट कर लें।
- Region को भी India में सेट कर लें।
- इसके बाद Apple Intelligence को ऑन करने के लिए सेटिंग्स > Apple Intelligence & Siri में जाएं।
- इधर से Apple Intelligence वाले टॉगल को ऑन कर लें।
- अब यहां कुछ जरूरी फाइल्स अपने आप डाउनलोड होंगी इसके लिए डिवाइस को WiFi से कनेक्ट करें।
- लगभग एक घंटे बाद आपका iPhone पूरी तरह से Apple Intelligence को सपोर्ट करने लगेगा और Siri का लुक भी बदल जाएगा।