गर्ल्स हॉस्टल की मेस में काम कर चुका है आरोपित
सुरक्षाकर्मियों ने 27 अप्रैल की रात ही आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था। आरोपित की पहचान आबिद निवासी गांव भैसी, जिला नूंह (पहले मेवात) हरियाणा के रूप में हुई है। पीड़िता की शिकायत पर सोमवार को जामिया नगर थाने में एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 27 अप्रैल की रात 9.30 बजे जामिया के गेट नंबर आठ के बाहर एक लड़की के साथ छेड़खानी की घटना होने की कॉल जामिया नगर थाने को आई। जम्मू एंड कश्मीर निवासी छात्रा ओखला गांव में किराए के रूम में रहती है। रात में लाइब्रेरी आ रही थी। गेट नंबर आठ के पास फुटपाथ पर चलने के दौरान आरोपित आबिद ने छेड़छाड़ की।
छात्राओं के खिलाफ हिंसा को लेकर जीरो टॉलरेंस: जामिया
जामिया प्रशासन का कहना है कि छेड़छाड़ की इस बेहद अस्वीकार्य घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। कुलपति, रजिस्ट्रार, सुरक्षा सलाहकार, चीफ प्राक्टर रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। परिसर में मौजूद छात्रों, खासकर छात्राओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाने के लिए नियमित निरीक्षण भी कर रहे हैं।
पारदर्शी जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग
घटना की सूचना मिलते है जामिया के छात्र गेट नंबर आठ के पास जमा हो गए। नारेबाजी कर आरोपित के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। पुलिस व विवि प्रशासन ने छात्रों को समझा-बुझाकर शांत कराया था। वहीं सोमवार को जामिया आइसा ने विज्ञप्ति जारी कर घटना को सुरक्षा में गंभीर चूक माना है।