2.4kViews
1255
Shares
दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में युवती के नाबालिग भाई ने दोस्त के साथ मिलकर उसके प्रेमी की गोली मारकर हत्या कर दी। सीलमपुर थाना पुलिस ने हत्या समेत कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है। वारदात के कुछ घंटे के बाद पुलिस ने दोनों नाबालिग आरोपितों को दबोच लिया।
नानी के घर पर गया था युवक
समीर परिवार के साथ सीलमपुर के-ब्लॉक में रहता था। परिवार में पिता कमरूद्दीन, मां, दो भाई व दो बहन हैं। समीर पिता के साथ मजदूरी करता था। पिता कमरूद्दीन ने बताया कि रविवार रात को उनका बेटा जे ब्लॉक में अपनी नानी के घर पर गया था।
सीने में गोली मारकर भाग गए
बताया कि वह 11:30 बजे के आसपास नानी के घर के बाहर बैठकर फोन चला रहा था। तभी इलाके में रहने वाले दो लोग आए और उनके बेटे के सीने में दो गोली मारकर भाग गए।
दो महीने पहले दी थी धमकी
उन्होंने आरोप लगाया कि पकड़े गए एक आरोपित के माता-पिता ने दो माह पहले उनके घर वालों को धमकी दी थी कि समीर उनकी बेटी से दूर नहीं हुआ तो वह उसकी हत्या कर देंगे। उस वक्त मोहल्ले के लोगों ने समझौता करवा दिया था।
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए एक नाबालिग ने कहा कि समीर उसकी बहन पर शादी का दबाव बना रहा था। वह समीर को पसंद नहीं करता था, इसलिए अपने साथी के साथ मिलकर हत्या कर दी।