भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने किया सफर
भाजवा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने पहलगाम पर बात करते हुए कहा कि पूरा देश एक है। ये केवल माहौल को खराब करने के लिए किया गया है। वह केवल हिंदू-मुस्लमान के नाम पर लड़ाना चाहते थे। धर्म और कलमा पूछकर लोगों को मारने का उद्देश्य हमें केवल हिंदू-मुस्लमान में बांटना है।
एक मई से पटना और वाराणसी के लिए फ्लाइट
वहीं, हिंडन हवाई अड्डे से सोमवार को जयपुर के लिए पहली उड़ान शुरू कर दी गई है। रविवार देर रात इसकी आधिकारिक पुष्टि की गई थी। वहीं, एक मई से पटना और वाराणसी के लिए भी हवाई सेवा शुरू हो जाएगी।
सप्ताह में चार दिन मिलेगी उड़ान सेवा
एयर इंडिया एक्सप्रेस कंपनी उड़ान सेवा सप्ताह में चार दिन देगी। फ्लाइट सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को उड़ान भरेगी। वहीं वाराणसी व पटना के लिए भी अनुमति मिल गई है।
इन शहरों के लिए शुरू हो चुकी है उड़ान सेवा
अभी तक हिंडन हवाई अड्डे से गोवा, भुवनेश्वर, बंगलूरू, चैन्नई, नांदेड, किशनगढ़, आदमपुर, लुधियाना, भठिंडा, किशनगढ़, कोलकाता, जम्मू, जयपुर समेत कुल 13 शहरों के लिए उड़ान सेवा शुरू हो चुकी है।
क्या बोले यात्री?
जयपुर के लिए उड़ान सेवा शुरू होने से काफी राहत मिली है। अब आसानी से जयपुर घूमने व जरूरी कार्यों से आ-जा सकेंगे। इसके अलावा अन्य शहरों के लिए भी फ्लाइट शुरू होने से राहत है। – देवानंद, यात्री।
मुझे काम के सिलसिले में जयपुर जाना होता रहता है। अभी तक जयपुर जाने के लिए दिल्ली जाना पड़ता था, लेकिन अब हिंडन से उड़ान सेवा शुरू होने से राहत मिली है। – राजीव शर्मा, यात्री।