खूब तारीफ कर रहे लोग

लड़की पक्ष के परिवार वालों द्वारा काफी प्रयास करने के बाद भी वह दहेज में रुपये लेने के लिए तैयार नहीं हुए। उन्होंने बताया कि उनकी भी तीन बहने हैं, उनका परिवार दहेज के खिलाफ है। इस वजह से दहेज लेने के लिए राजी नहीं हुए। सगाई कार्यक्रम के दौरान दहेज में मिल रहे रुपयों से भरा थाल लौटाने का वीडियो भी कार्यक्रम में मौजूद किसी व्यक्ति ने मोबाइल में बनाया, जिसे अब सोशल मीडिया पर वायरल किया गया है।
इस वीडियो को देखकर लोग दहेज में मिल रहे रुपये लौटाने वाले वर की प्रशंसा कर रहे हैं, लोगों का कहना है कि यदि ऐसा हर कोई सोचने लगे तो दहेज के अभाव में किसी भी परिवार की बेटी के हाथ पीले होने में अड़चन नहीं आएगी, इस तरह की पहल सबको करनी चाहिए। लड़की के भाई जीत अहलावत ने इसकी पुष्टि कर दी है, उन्होंने इसे अच्छी पहल बताया है।