2.4kViews
1802
Shares
महराजगंज
वक्फ कानून लागू होने के बाद सरकारी भूमि पर बने मदरसों, मस्जिदों व ईदगाहों पर कार्रवाई तेज हाे गई है। नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र में 19 ऐसे स्थल चिन्हित किए गए हैं, जहां सरकारी भूमि पर निर्माण हुआ है। इसमें से अधिकांश निर्माण 20 से 40 वर्ष पूर्व किए गए थे। इसी क्रम में सोमवार को निचलौल तहसील क्षेत्र के रामनगर में तालाब की भूमि पर वर्षों से चल रहे मदरसे को ध्वस्त कर तालाब की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।
ग्राम पंचायत रामनगर के दीवान टोला में स्थित तालाब की भूमि पर मदरसा इस्लामिया अरबिया चिश्तिया फैजुर्रशुल मदरसा ने कई वर्षों से अवैध कब्जा जमा रखा था। राजस्व विभाग की बार-बार चेतावनी के बावजूद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके बाद प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए सोमवार की साम उसे मुक्त करा दिया।
पैमाइश कर उसका सीमांकन किया
पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंच पहले पैमाइश कर उसका सीमांकन किया। उसके बाद बुलडोजर की मदद से मदरसे के अवैध निर्माण को जमींदोज कर दिया गया।
अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान उपजिलाधिकारी निचलौल शैलेंद्र कुमार, सीओ अनुज सिंह सहित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। इससे पहले 26 अप्रैल को निचलौल के गेड़हवा में नदी की भूमि पर बने मजार को हटाया गया था।