पाकिस्तान पर भारत की डिजिटल स्ट्राइक
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनातनी जारी है। भारत सरकार ने पहलगाम अटैक के बाद एक और बड़ा एक्शन लिया है। शोएब अख्तर समेत पाकिस्तानी क्रिकेटर्स के यूट्यूब चैनल को भारत में बैन कर दिया गया। जब शोएब अख्तर समेत सभी प्रतिबंधित यूट्यूब चैनलों को यूजर खोल रहे है तब उन्हें एक मैसेज नजर आ रहा है, जिसमें लिखा है,
शोएब अख्तर, आरजू काजमी और सैयद मुजम्मिल शाह जैसे पाकिस्तानी लोगों के आलावा भारत सरकार ने पाकिस्तान मीडिया के बड़े चैनलों को भी भारत में प्रतिबंधित कर दिया है।
न्यूज एजेंसी एएनआई को सरकारी सूत्र ने बताया कि गृह मंत्रालय की सिफारिशों पर, भारत सरकार ने जम्मू-कश्मीर में दुखद पहलगाम आतंकवादी घटना की पृष्ठभूमि में भारत, उसकी सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ और सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील सामग्री, झूठे और भ्रामक बयान और गलत सूचना प्रसारित करने के लिए डॉन न्यूज, समा टीवी, आर्य न्यूज, जियो न्यूज सहित 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगा दिया है।