3.0kViews
1111
Shares
नई दिल्ली
चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने बुधवार को कहा कि वो अपने आईपीएल भविष्य के बारे में आगामी 6-8 महीनों में कोई फैसला लेंगे। धोनी अपनी शारीरिक क्षमताओं पर गौर करेंगे।
43 साल के धोनी ने यह बयान चेन्नई सुपरकिंग्स की कोलकाता नाइटराइडर्स पर दो विकेट से जीत के बाद दिया। माही ने स्वीकार किया कि वो अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं। धोनी की मौजूदगी लगातार दर्शकों को मैदान के अंदर लाने में सफल हो रही है। फैंस पीली जर्सी पहने ‘थाला’ को खेलते देखने के लिए मैदान के अंदर आ रहे हैं।
फिटनेस से जूझ रहे थाला
याद हो कि एमएस धोनी ने आईपीएल 2023 के बाद घुटने की सर्जरी कराई थी। इसके बाद से वो फिटनेस समस्या से जूझ रहे हैं। सीएसके के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हाल ही में खुलासा किया था कि धोनी की बल्लेबाजी क्षमता सीमित है और यही वजह है कि वो निचलेक्रम में बल्लेबाजी कर रहे हैं।
एमएस धोनी ने दी सफाई
इस तथ्य से बचने का कोई रास्ता नहीं। यह आईपीएल खत्म हो जाएगा, तब मुझे अगले 6-8 महीने कड़ी मेहनत करनी होगी। फिर देखना होगा कि मेरा शरीर इतना भार ले पा रहा है या नहीं। अभी संन्यास के बारे में कुछ तय नहीं किया है, लेकिन जो प्यार और चाहत फैंस से मिली, वो शानदार है।
युवाओं को मौका
सीएसके ने बुधवार को आईपीएल 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की। टीम अब अपनी बेंच स्ट्रेंथ को आजमा रहा है ताकि भविष्य के लिए बेहतर टीम बना सके। धोनी ने कहा, ‘कुछ चीजें हमारे पक्ष में नहीं गई। आप इसके बारे में भावुक हो सकते हैं, गर्व फैक्टर के बारे में बात करें, लेकिन आपको इसके बारे में प्रैक्टिकल होने की जरुरत है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘अब बस इस पर ध्यान है कि 25 खिलाड़ी कहां फिट हो सकते हैं। हम प्रतिस्पर्धी होना चाहते हैं, लेकिन आपको जवाब भी चाहिए कि कौनसा बल्लेबाज या गेंदबाज कहां फिट हो रहा है। स्थिति और बाकी सब चीजों के हिसाब से भी। जब हमने शुरुआत की तो शायद ही कोई रन बना पा रहा था।’