एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि जैश-ए-मोहम्मद के चार शिविर, लश्कर के तीन और हिजबुल के दो आतंकी शिविरों पर हमला किया गया है। इसीतरह एक अन्य यूजर ने लिखा कि जय हिंद। जय हिंद की सेना। महिला अफसरों को ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी देने को कहा गया।
हिंदुओं के खिलाफ हमले की पहचान का इतना सांकेतिक और प्रभावशाली जवाब दूसरा नहीं हो सकता था। जियो भारत। देशभक्ति के इस गंभीर मुद्दे पर नेटिजन ठिठोली करते भी नजर आए। इंटरनेट मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई।

इंटरनेट मीडिया पर मीम की बाढ़ आ गई

देसी अंदाज में पाकिस्तान की चुटकियां लेते मील लोगों को हंसा-हंसा कर लोटपोट करते रहे। एक यूजर ने लिखा गेम्स पीरियड बोलकर सरप्राइज टेस्ट ले लिया। दूसरे ने लिखा बिना सायरन के ही माक ड्रिल कर दी।

एक अन्य ने लिखा हैप्पी दिवाली पड़ोसियों। एक अन्य मीम में शोले फिल्म के जेल तोड़ने की अफवाह वाले सीन को भारतीय सेना और मोदी सरकार की गुगली पर फिट किया गया।