सिंगरौली।जिले के अलग अलग क्षेत्रों में अलग अलग स्पा सेंटर संचालित हो रहा है जिसके संचालन पर अब सवाल खड़े होने लगे हैं कुछ दिन पूर्व जिले के कोतवाली क्षेत्र में संचालित हो रहे कई स्पा सेंटरो की चेकिंग के बाद उन्हें सील किया गया था। जिसके बाद भी स्पा सेंटर संचालकों में कोई डर ही नहीं है और बिना रोक टोक क्षेत्र में स्पा सेंटर कैसे संचालित हो रहा है ये सोचने योग्य बात है?
मिली जानकारी के अनुसार जिले में जगह जगह स्पा सेंटर संचालित हो रहा है जिसका कार्यशैली संदिग्ध प्रतीत हो रही है। जबकि वैढन मुख्यालय क्षेत्र में संचालित हो रहे कई स्पा सेंटरो की जांच के बाद नियम विरुद्ध संचालन के बाद पुलिस और निगम टीम के द्वारा सील कर दिया गया था। मगर कई जगहों पर संचालित हो रहा स्पा सेंटर की कोई भी जांच ही नहीं हुई है। और इसके संचालक बिना रोक टोक स्पा सेंटर का संचालन कर रहे हैं।
मेल का फीमेल के द्वारा मसाज, क्यों?
एक ओर जिले में नियम के विरुद्ध स्पा सेंटरों का संचालन चल रहा है तो दूसरी ओर स्पा एवं मसाज सेंटर संचालक मेल ग्राहक को फीमेल द्वारा मसाज करने का लुभाने ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित करते हैं। जबकि स्पा सेंटर का नियम कहता है कि मेल ग्राहक का मेल पर्सन के द्वारा एवं फीमेल ग्राहक का फीमेल के द्वारा ही मसाज करना अनिवार्य होगा। जबकि यहां संचालित हो रहे मसाज सेंटर अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए इस तरह के लुभावाने ऑफर देकर ग्राहकों को आकर्षित करते है। और इसके लिए मोटी कीमत ग्राहको से वसूलते हैं।
दूसरे राज्य या दूसरे देशों के लड़कियों से मसाज का ऑफर?
जी हां, ये मसाज सेंटर संचालक अपने ग्राहकों के लिए विदेशी लड़कियों सहित दूसरे राज्यों से बुलाई हुई लड़कियों से मसाज करवाने का ऑफर देते हैं और ग्राहक इसके लुभावने ऑफर में फस जाते है। अन्य देशों से आई हुई कुछ लड़कियों के पास वैध कागजात भी नहीं होते? समय रहते इन स्पा सेंटरों की जांच प्रशासन को संयुक्त टीम बनवाकर करवानी चाहिए। जिससे आगे किसी भी प्रकार के परेशानी खड़ी न हो सके?