2.6kViews
1798
Shares
शामली
गोकशी करने वाले तीन गो तस्करों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। जिसमें दो तस्कर गोली लगने से घायल हुए हैं। अस्पताल जाने के दौरान एक घायल बदमाश हाथ जोड़कर बोलता रहा कि सर जी गलती हो गई है, गाय हमारी माता है, अब नहीं करेंगे गोकशी
शनिवार की सुबहझिंझाना थाना क्षेत्र में चौसाना क्षेत्र के गांव लव्वादाउदपुर में संदीप के खेत में आठ गोवंशों के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में रोष फेल गया था।
एसपी ने तीन टीमों का किया था गठन
एसपी राम सेवक गौतम ने राजफाश के लिए तीन टीमों का गठन किया था। रविवार की रात एसओजी और झिंझाना थाना पुलिस ने मुंडेट तिराहे पर गो तस्करों को घेर लिया। आरोपितों ने पुलिस को देख उनपर फायरिंग कर दी और फरार होने लगे। जवाबी फायरिंग में दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए। जबकि एक ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।
इन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
घायलों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम इकबाल निवासी बसी चुनधयारी, जावेद निवासी मुंडेट बताया जबकि तीसरा आरोपित रईस निवासी मुंडेट को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपितों के कब्जे से गोवंश काटने के उपकरण, मोबाइल अन्य सामान बरामद किया।
अस्पताल तक बोलता रहा माफी की बात
पुलिस जब घायल बदमाशों को अस्पताल लेकर जा रही थी तो एक बदमाश बोल रहा था कि सर जी गलती हो गई है। गाय हमारी माता है आज के बाद कभी भी गोकशी नहीं करेंगे। अस्पताल में उपचार के दौरान भी बदमाश ऐसे ही बोलता रहा।