Sunday, August 3, 2025
Home The Taksal News कानपुर से चित्रकूट तक... मौसम बदला; कहीं तेज बारिश तो कहीं ओले...

कानपुर से चित्रकूट तक… मौसम बदला; कहीं तेज बारिश तो कहीं ओले गिरे, किसानों को हुआ भारी नुकसान

1372 Shares
नई दिल्ली
उत्तर प्रदेश में गुरुवार को मौसम का मिजाज बिल्कुल ही बदल गया। सुबह की शुरुआत तेज धूप से हुई थी, लेकिन दोपहर चढ़ते-चढ़ते पूरे यूपी में मौसम ने करवट ली। कानपुर जोन की बात करें तो आसपास के जिलों जालौन, चित्रकूट, हमीरपुर और महोबा और उन्नाव जैसे कई शहरों में कहीं तेज बारिश हुई तो कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई।
कानपुर देहात में तेज हवा चलने संग बूंदाबांदी होने लगी। वहीं रसूलाबाद व मंगलपुर में तार टूटने से बिजली करीब चार घंटे गुल रही। शिवली के भीखर गांव में गुरुवार सुबह खेत में गेहूं काटकर लौटते समय बिजली गिरने से 50 वर्षीय किसान राजेंद्र प्रजापति बुरी तरह झुलस गए। उनको स्वजन अस्पताल लेकर गए पर जान चली गई। वहीं रसूलाबाद के दलिकपुर महाराज गांव में होरीलाल की भी जान बिजली गिरने से चली गई।

चित्रकूट में हल्के बादल छाए रहे

चित्रकूट जिले में सुबह करीब सात बजे कुछ देर के लिए हल्के बादल थे, लेकिन उसके बाद तेज धूप खिल गई थी। गुरुवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम 23 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

मौसम का बिगड़ा स्वरूप देख फसले सहेजने में जुटा किसान

हमीरपुर में मौसम के बार-बार हो रहे बदलाव से किसान परेशान दिखा। 50 प्रतिशत से ज्यादा गेहूं की फसल कटने को बाकी है। किसान रात दिन फसल काटने में जुटा भी हुआ है। मौसम का बिगड़ा स्वरूप देखकर किसान सुबह से ही खेतों की ओर दौड़ पड़ा और कटी पड़ी फसले सहेजने में जुटा रहा।
गनीमत यह रही की मौसम जरूर दिन भर बिगड़ा रहा, लेकिन किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई। इससे किसानों को थोड़ी राहत बनी रही। गुरुवार को अधिकतम 39 और न्यूनतम 25 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया है।

महोबा में आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहे

महोबा में गुरुवार की तड़के मौसम ने फिर अपना मिजाज बदला। महोबा शहर सहित आसपास क्षेत्रों में बादल छाए रहे, लेकिन पनवाड़ी के भरवारा, चुरारी, रिछा, पनवाड़ी, कुन्हेटा, महुआ, इटौरा आदि गांवों में हल्की बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

उधर शहर के ऊदल चौक व आल्हा चौक 11 केवीए फीडर में विद्युत लाइन पर तार टूटकर गिरने से करीब एक घंटे आपूर्ति बाधित रही। बेलाताल क्षेत्र में भी तेज आंधी के चलते लोगों को बिजली संकट से जूझना पड़ा। किसान रामकुमार विश्वकर्मा व गोविंददास कुशवाहा ने बताया कि बूंदाबांदी से ज्यादा फसल प्रभावित नहीं हुई। यदि ज्यादा बारिश होती है तो फसलों को नुकसान हो सकता है

बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली

उन्नाव में अचानक बदले मौसम के बाद गुरुवार सुबह हुई वर्षा के बाद गर्मी से राहत मिली। अधिकतम तापमान 38 व न्यूनतम 21 डिग्री सेल्सियस रहा, लेकिन तेज आंधी चलने के कारण गेहूं की फसल को भारी नुकसान हुआ। औसत बारिश 3.2 मिली मीटर हुई है।

बारिश के साथ आई तेज आंधी के कारण खेत में कटी पड़ी फसल जहां भीग गई हैं। वहीं कटने के लिए तैयार फसल गिर गई। जिससे अब गेहूं की कटाई तीन से चार दिन और पिछड़ गई है।

बादल छाने के बाद आसमान हुआ साफ

जालौन के उरई में गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए थे और तेज ठंडी हवा चल रही थी। कुछ मिनट हल्की बूंदाबांदी भी हुई, उसके बाद बादल छाए रहे। दोपहर 11 बजे तक आसमान साफ हो गया था और तेज धूप निकल आई थी।

कृषि अधिकारी शशांक चौधरी का कहना है अभी 20 प्रतिशत फसल की ही कटाई हुई थी। 80 प्रतिशत फसल कटना शेष है। इससे कटाई का काम पिछड़ गया है। उन्होंने लोगों फसल क्षति के लिए किसानों से बीमा कंपनी को सर्वे के लिए सूचना देने की अपील की है। वहीं दूसरी तरफ आम, खीरा, ककड़ी, सब्जी आदि फसलों को बारिश से फायदा होगा।

इटावा में ओलावृष्टि भी हुई

इटावा में गुरुवार को सुबह से ही मौसम का मिजाज बदल गया। आसमान में काले घने बादल छा गए। जनपद में अहेरीपुर के आसपास गांवों में ओलावृष्टि भी हुई है, जिसके कारण गेहूं की फसल की कटाई अगले एक हफ्ते तक प्रभावित होने की संभावना है। कई इलाकों में तेज हवा चलने से गेहूं की फसल बैठ भी गई।

जनपद में अन्य स्थानों पर बूंदाबांदी के साथ वर्षा हुई है। तापमान में दो डिग्री सेल्सियस की कमी आई है। बुधवार को अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस था जो गुरुवार को घटकर 39 डिग्री सेल्सियस रह गया। सहकारी संघ बरालोकपुर पर किसानों से खरीद कर रखी गई गेहूं की करीब 400 बोरी सुबह हुई वर्षा में भीग गई। गेहूं की बोरियां खुले आसमान की नीचे रखी हुई थी।

बांदा में हुई बूंदाबांदी

बांदा में गुरुवार को सुबह बादलों के बीच धूप निकली। सुबह हल्की बूंदा बांदी होने व हवाओं के तेज चलने से मौसम अच्छा रहा। दोपहर तक तेज धूप व गर्म हवाएं चलने से लू का एहसास हुआ। जिले का अधिकतम तापमान 40 व न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहा।

 

RELATED ARTICLES

ट्रंप के फैसले से बाजार में मची हलचल, मस्क, जुकरबर्ग, बेजोस सबको लगा बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से 70 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के फैसले का सीधा असर अमेरिकी...

चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल से अधिक होने का अनुमान: इक्रा

शोध फर्म इक्रा के मुताबिक चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के स्तर से पर्याप्त अधिक हो सकती है। इक्रा ने...

भारत ने नहीं रोकी रूसी तेल की खरीद, ट्रंप के दावों को किया खारिज

भारत की प्रमुख तेल रिफाइनरियां अब भी रूस से कच्चे तेल की खरीद कर रही हैं, भले ही अमेरिका की ओर से दावा किया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ट्रंप के फैसले से बाजार में मची हलचल, मस्क, जुकरबर्ग, बेजोस सबको लगा बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से 70 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के फैसले का सीधा असर अमेरिकी...

चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल से अधिक होने का अनुमान: इक्रा

शोध फर्म इक्रा के मुताबिक चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के स्तर से पर्याप्त अधिक हो सकती है। इक्रा ने...

भारत ने नहीं रोकी रूसी तेल की खरीद, ट्रंप के दावों को किया खारिज

भारत की प्रमुख तेल रिफाइनरियां अब भी रूस से कच्चे तेल की खरीद कर रही हैं, भले ही अमेरिका की ओर से दावा किया...

UPI लेनदेन जुलाई में 19.47 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर

लोकप्रिय एकीकृत भुगतान मंच (यूपीआई) के माध्यम से जुलाई में लेनदेन की संख्या 19.47 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान...

Recent Comments