सिंगरौली| जिले के पुलिस महकमे में बीते कई दिनों से चल रही चर्चाओं और अटकलों पर सोमवार को देर रात जिला पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री ने एक अहम प्रशासनिक आदेश जारी कर दो प्रमुख थानों के निरीक्षक का किया तबादला।

सोमवार 12 जनवरी 2026 को जारी आदेश क्रमांक M-616/2026 के मुताबिक, अब तक नवानगर थाने की कमान संभाल रहे निरीक्षक कपूर त्रिपाठी को मोरवा थाना का प्रभारी बनाया गया है, जबकि अजाक (AJAK) थाने में पदस्थ निरीक्षक अनिल पटेल को नवानगर थाना का नया थाना प्रभारी नियुक्त किया गया है।


