अकबरपुर प्रखंड के नेमदारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत महेशडीह गांव में रविवार देर रात एक दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। कड़ाके की ठंड से बचने के लिए बंद कमरे में बोरसी जलाकर सोना एक परिवार के लिए जानलेवा साबित हुआ।
बोरसी से निकले धुएं के कारण 45 वर्षीय मनोज यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और पुत्र बेहोश हो गए। परिजनों की सूचना पर उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
मृतक की पहचान महेशडीह गांव निवासी रूपलाल यादव के पुत्र मनोज यादव के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मनोज यादव अपनी पत्नी सिंधु देवी और पुत्र सौरभ कुमार के साथ रात में एक बंद कमरे में सो रहे थे। अत्यधिक ठंड के कारण उन्होंने कमरे के भीतर धान के भूसे से बनी बोरसी जलाकर ताप ली।
बताया जा रहा है कि बंद कमरे में धुआं भरने से दम घुटने की स्थिति पैदा हो गई। इसी दौरान मनोज यादव की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी और बच्चा बेहोश हो गए। सुबह जब आसपास के लोगों को घटना की जानकारी मिली तो गांव में अफरा-तफरी मच गई।
सूचना मिलने पर नेमदारगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। इस हादसे के बाद गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

