सिंगरौली। मंगलवार की देर शाम मध्य प्रदेश राज्य शासन द्वारा प्रशासनिक दृष्टिकोण से अस्थाई रूप से डीएसपी स्तर के कुल 64 अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए जिसमें कई जिलों के सीएसपी एवं एसडीओपी बदले गए हैं। इसी क्रम में सिंगरौली जिले में नगर पुलिस अधीक्षक विंध्यनगर रहे पुन्नू सिंह परस्ते को एसडीओपी उमरिया के पद पर स्थानांतरित किया गया है एवं एसडीओपी उमरिया रहे नागेंद्र प्रताप सिंह को CSP (एसडीओपी) विंध्यनगर बनाया गया है।


आपको ज्ञात होगी इसके पूर्व नागेंद्र प्रताप सिंह सिंगरौली जिले के मोरवा एवं बरग़वां थाना सहित जिले के अन्य थानों के प्रभारी रह चुके हैं। साथ ही उक्त स्थानांतरण आदेश में कुल 64 एसडीओपी/उप पुलिस अधीक्षक रैंक के अधिकारियों के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए हैं।




