सिंगरौली। जिले के कोतवाली बैढ़न थाना क्षेत्र के बलियारी राखड़ डैम क्षेत्र से पिछले कुछ दिनों में राखड़ पाइपलाइन कटने का मामला लगातार सामने आता रहा है। जिसके बाद एनटीपीसी विंध्याचल के CISF टीम उक्त घटनाओं को लेकर गंभीर थी और पूरे क्षेत्र में नजर बनाए हुए थी इसी क्रम में CISF की टीम को गुरुवार की भोर में एक बड़ी सफलता हाथ लगी उन्होंने एक पिकअप पर लोड चोरी के राखड़ पाइप सहित 2 लोगों को पीछा करके पकड़ा है। इसके बाद वाहन पर लोड राखड़पाइप एवं पकड़े गए 2 लोगों को कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया है जहां से आगे की कार्यवाही की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार CISF विंध्याचल की टीम ने जब उक्त पिकअप वाहन क्रमांक MP66 G2314 को रोकने का प्रयास किया, तो वाहन चालक और उसमें सवार व्यक्ति वाहन को तेज रफ्तार से लेकर भागने लगे। ऐसे में सीआईएसएफ की टीम ने उनका पीछा किया और रोकने का प्रयास किया लेकिन सूत्र बताते हैं कि वो सीआईएसएफ की गाड़ी को टक्कर मारते हुए शक्तिनगर की तरफ भागने का प्रयास करते रहे जिसे सीआईएसएफ के टीम ने अंतत: पकड़ लिया। जिसमें राखड़पाइप लोड था। पता करने पर पता चला कि उक्त पाइप बलियरी राखड़ डैम के पी 5 क्षेत्र से कटा हुआ था। इसके बाद वाहन पर सवार दो व्यक्ति सहित वाहन को सीआईएसएफ ने कोतवाली पुलिस को सुपुर्द कर दिया। जहां से आगे की कार्यवाही की रही है सूत्र बता रहे हैं कि उक्त चोरी के मामले में रिजवान नामक व्यक्ति का कनेक्शन है? यह पिछले कई दिनों से कोतवाली थाना क्षेत्र के बलियरी क्षेत्र से राखड़ पाइपलाइन कटवाने के कार्य को अंजाम दिलवा रहा था उक्त कार्रवाई के बाद से रिजवान नामक व्यक्ति अपने आप को बचाने के प्रयास में जुट गया है। सूत्र बताते हैं कि कोतवाली के नौगढ़ में संचालित कबाड़ दुकान से भी संदिग्ध सामान की खरीदी भी यही रिजवान नामक व्यक्ति ही करता है।
अगले अंक में शेष खबर…



