राजस्थान के थाना कुलपहाड़ क्षेत्र में मंगलवार देर शाम एक गंभीर सड़क हादसा हुआ। ग्राम खोनरिया निवासी 48 वर्षीय मानवती पत्नी छोटेलाल प्रजापति अपने 22 वर्षीय पुत्र गनेश और 6 वर्षीय नातिन राशि के साथ बाइक से ग्राम लाड़पुर साप्ताहिक बाजार से लौट रही थी।
हादसे का विवरण
गांव के पास स्थित पुलिया के पास अचानक नीलगाय सड़क पर आ गई, जिससे बाइक टकरा गई। दुर्घटना में मां-बेटा और नातिन सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। मानवती के सिर में गंभीर चोटें आईं, और उपचार के दौरान जिला अस्पताल में उसकी मौत हो गई। पुत्र और नातिन का उपचार जारी है।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे ने ग्रामीणों में सड़क सुरक्षा और वन्यजीवों के मार्ग पर आने वाले खतरों के प्रति चेतावनी बढ़ा दी है।

