सिंगरौली। एनसीएल की दूधीचूआ परियोजना इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है यहां से प्रतिदिन कोयला लोड होकर निकलने वाली बाड़ी गाड़ियों सहित निजी ट्रांसपोर्टर के गाड़ियों से बड़े पैमाने पर स्टीम कोयले का खेल हो रहा है जिसकी जानकारी परियोजना के जिम्मेदार अधिकारियों को है लेकिन यह खेल अनवरत बिना रोक-टोक चल रहा है।

परियोजना के कोयला कांटे पर पदस्थ एक मिश्रा नामक जनरल मजदूर की पोस्टिंग भी सवालों के घेरे में है बताया जा रहा है कि परियोजना के कोयला कांटे पर उक्त मिश्रा नामक जनरल मजदूर की पोस्टिंग सभी नियमों को दरकिनार कर की गई है। इसकी पोस्टिंग के 3 वर्ष अधिक पूरे हो जाने के बाद भी उक्त कर्मचारी पर जिम्मेदार अधिकारी खास मेहरबान नजर आ रहे हैं।
आपको बता दे की परियोजना से होने वाले स्टीम कोयल के खेल से एनसीएल को प्रतिदिन लाखों की हानि हो रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारी खामोश होकर पूरे खेल को देख रहे हैं?
अगले अंक में डिस्पैच इंचार्ज जानकर भी अनजान?



