कुशीनगर-देवरिया के चार प्राचीन मंदिरों के लिए 1-1 करोड़ की स्वीकृति

1636 Shares

कुशीनगर-देवरिया के चार प्राचीन मंदिरों के विकास के लिए 1-1 करोड़ रुपये स्वीकृत

जिले के चार प्राचीन मंदिरों के विकास के लिए शासन ने प्रत्येक मंदिर हेतु 1 करोड़ रुपये की स्वीकृति प्रदान की है। इसमें शामिल हैं:

  • ग्राम सभा सपही खुर्द (उजाररनाथ) स्थित शंकर जी मंदिर

  • सिकटिया स्थित प्राचीन श्री राम-जानकी मंदिर

  • विकास खंड नेबुआ नौरंगिया के ग्राम सभा मड़ार बिंदवालिया में कोट माता भुनेश्वरी मंदिर

  • ग्राम पंचायत गंभीरपुर स्थित गुरु गोरक्षपीठ के राम-जानकी मंदिर

यह वित्तीय स्वीकृति जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव पर मिली है।

विकास कार्य और समयसीमा

विकास कार्य C&Ds (कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज) द्वारा कराया जाएगा। पर्यटक सूचना अधिकारी कुशीनगर/देवरिया डॉ. प्राण रंजन के अनुसार, संस्था द्वारा टेंडर प्रक्रिया जारी है और लगभग एक वर्ष के भीतर सभी मंदिरों का विकास कार्य पूरा कर लिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *