विराट कोहली बने न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे अधिक रन बनाने वाले भारतीय बैटर
विराट कोहली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ा
भारतीय क्रिकेट के ‘रन मशीन’ विराट कोहली ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड तोड़ दिया।
कोहली अब वनडे इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बैटर बन गए हैं। यह उपलब्धि उन्होंने राजकोट वनडे में पहली गेंद खेलने के साथ ही हासिल कर ली।
सचिन तेंदुलकर से आगे
पहले मैच में विराट कोहली ने 93 रन की शानदार पारी खेली थी, जिसने भारत की जीत की नींव रखी। इस मैच में कोहली सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के बराबर पहुँच गए थे।
दूसरे वनडे मैच में जैसे ही कोहली क्रीज पर उतरे, उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका लगाकर मास्टर ब्लास्टर का रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस उपलब्धि के साथ कोहली अब कीवी टीम के खिलाफ वनडे में भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन गए हैं।

