iQOO Z11 Turbo जल्द होगा लॉन्च, 200MP कैमरा और Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट की पुष्टि

2.9kViews
1609 Shares

iQOO इस सप्ताह के अंत में अपना नया 5G स्मार्टफोन iQOO Z11 Turbo लॉन्च करने की तैयारी में है। लॉन्च से पहले कंपनी ने आधिकारिक टीज़र जारी कर डिवाइस के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स से पर्दा उठा दिया है। यह स्मार्टफोन परफॉर्मेंस और कैमरा दोनों के मामले में फ्लैगशिप-लेवल फीचर्स के साथ आने वाला है।

कंपनी के अनुसार, iQOO Z11 Turbo में क्वालकॉम का लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 5 चिपसेट दिया जाएगा, जो इसे हाई-परफॉर्मेंस कैटेगरी में मजबूत दावेदार बनाता है। टीज़र के जरिए खासतौर पर इसके कैमरा सिस्टम को हाइलाइट किया गया है।

iQOO Z11 Turbo के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स

iQOO Z11 Turbo में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32 मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग वाइड-एंगल कैमरा दिया जाएगा। यह कैमरा 0.8x, 1x और 2x जूम ऑप्शन को सपोर्ट करेगा, जिससे ग्रुप सेल्फी और व्लॉगिंग का अनुभव बेहतर होगा।

वहीं, स्मार्टफोन के रियर पैनल पर 200 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जो 1/1.56 इंच सेंसर, f/1.88 अपर्चर और 4x लॉसलेस जूम को सपोर्ट करेगा। कंपनी का दावा है कि यह कैमरा लो-लाइट फोटोग्राफी में भी बेहतर परफॉर्मेंस देगा।

इसके अलावा, डिवाइस में OIS (Optical Image Stabilization) और CIPA 4.5 प्रोफेशनल-ग्रेड इमेज स्टेबिलाइजेशन तकनीक दी गई है, जिससे फोटो और वीडियो दोनों में शेक कम होगा और आउटपुट ज्यादा स्थिर मिलेगा।

iQOO Z11 Turbo को कंपनी अपनी नई टर्बो सीरीज के तहत पेश कर रही है, जिसमें हाई-स्पीड परफॉर्मेंस और प्रीमियम कैमरा एक्सपीरियंस पर खास फोकस किया गया है। लॉन्च के बाद इसकी कीमत और अन्य स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *