इसके साथ ही किशनगढ़ पुल पर भी पानी का स्तर बढ़ गया है। इसलिए सेक्टर-26 से बापूधाम और किशनगढ़ जाने वाले रास्ते बंद कर दिए गए हैं। यहां से निकलना अब सुरक्षित नहीं है। इसलिए पुलिस लोगों से अपील कर रही है कि वे इस रास्ते से न गुज़रें और बीच वाले रास्ते से जाएं।
गौरतलब है कि पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण एक बार फिर मैदानी इलाकों में असर देखने को मिल रहा है और हर जगह जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
चंडीगढ़ में कई दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण सुखना झील का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके चलते एक बार फिर झील के फ्लड गेट खोलने पड़े। आज सुबह 3:50 बजे झील के फ्लड गेट खोले गए। लगातार हो रही बारिश के कारण झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, हालांकि गेट खुलने के बाद सेक्टर-26 से बापू धाम जाने वाली सड़क पर पानी का बहाव बढ़ गया है।