छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पत्नी के पर्व के दौरान अंडा करी बनाने से इनकार करने पर नाराज पति ने कथित तौर पर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। धमतरी जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के सिहावा थाना क्षेत्र के अंतर्गत सांकरा गांव में सोमवार को पत्नी से विवाद के बाद टीकू राम सेन (40) ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सेन सोमवार को शराब पीने के बाद अंडा लेकर घर पहुंचा और पत्नी से अंडा करी बनाने के लिए कहा। जब पत्नी ने सोमवार को कड़ू भात की रस्म और मंगलवार को तीज उपवास होने का हवाला दिया तथा अंडा बनाने से मना किया तब सेन और उसकी पत्नी के बीच विवाद हो गया। उन्होंने बताया कि विवाद के बाद सेन घर से बाहर निकला और कुछ ही दूरी पर आंवले के पेड़ पर फांसी लगाकर जान दे दी।
अधिकारियों ने बताया कि जब ग्रामीणों को घटना की जानकारी मिली तब उन्होंने इसकी जानकारी सेन की पत्नी और पुलिस को दी। बाद में पुलिस ने सेन के शव को पोस्टमार्टम के भेजा। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
छत्तीसगढ़ की महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया को हरितालिका तीज का निर्जला व्रत रखती हैं, जिसे राज्य में तीजा का पर्व कहा जाता है। इस दौरान ज्यादातर महिलाएं मायके जाती हैं तथा पर्व के एक दिन पहले करेले की सब्जी और चावल खाती हैं, जिसे यहां कड़ू भात की रस्म कहा जाता है।