2.3kViews
1073
Shares
खराब मौसम के कारण शिक्षा विभाग ने लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में 25 अगस्त को होने वाली 10वीं और 11वीं की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। स्थगित की गई परीक्षा को आयोजित करने की अगली तिथि बाद में तय की जाएगी। भारी बारिश की वजह से नदी व नालों में आई बाढ़ की वजह से विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।
वहीं जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलैक्शन बोर्ड ने भारी बारिश की वजह से रविवार को जूनियर इंजीनियर इलैक्ट्रीकल की आयोजित होने वाली परीक्षा को रद्द कर दिया। बोर्ड ने परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा जल्द करने की बात कही है।
उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर सर्विस सिलैक्शन बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली जूनियर इंजीनियर इलैक्ट्रीकल की परीक्षा में अव्यवस्था का आरोप लगाते हुए श्रीनगर में अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन भी किया।