जम्मू-कश्मीर ट्रैफिक पुलिस हेडक्वार्टर ने मौसम विभाग की बारिश की चेतावनी और खराब सड़कों की स्थिति को देखते हुए यात्रा करने वालों के लिए नई ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है।
राष्ट्रीय राजमार्ग-44 (जम्मू-श्रीनगर हाईवे)
बीते 24 घंटों में नाशरी-दलवास और मारोग से किश्तवाड़ी पथर तक जगह-जगह वाहनों की खराबी और सड़क संकरी होने की वजह से यातायात धीमा रहा। 25 अगस्त को यदि मौसम साफ रहा और सड़कें बेहतर हुईं तो हल्के वाहन (LMVs) दोनों तरफ से चल सकेंगे, यानी जम्मू से श्रीनगर और श्रीनगर से जम्मू। लेकिन भारी वाहन (HMVs) केवल जम्मू से श्रीनगर की ओर ही जाएंगे। श्रीनगर से जम्मू की ओर भारी वाहनों की आवाजाही फिलहाल बंद रहेगी। इसका कारण जम्मू-पठानकोट हाईवे पर साहर खड्ड पुल को हुए नुकसान हैं।
जम्मू-कठुआ हाईवे
साहर खड्ड पुल का एक हिस्सा बारिश से टूट गया है और दूसरे हिस्से को सुरक्षा कारणों से बंद किया गया है। इस वजह से केवल छोटे वाहन (LMVs) को पाली मोड़ और कालीबाड़ी से डायवर्ट किया जाएगा। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जरूरी काम न हो तो इस रास्ते पर सफर न करें।
अन्य मार्गों की स्थिति
- किश्तवाड़–सिन्थान–अनंतनाग रोड (NH-244): सिन्थान नाला पर भूस्खलन के कारण यह मार्ग पूरी तरह बंद है।
- एसएसजी रोड (श्रीनगर–सोनमर्ग–गुमरी): मौसम सही रहा तो सुबह 5 बजे से 10 बजे तक मिनामर्ग से श्रीनगर और दोपहर 11:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सोनमर्ग से कारगिल की ओर गाड़ियां चलेंगी। कट-ऑफ समय के बाद कोई वाहन नहीं चलेगा।
- मुगल रोड: मौसम ठीक रहा तो यातायात दोनों ओर से चलेगा। हल्के वाहन दोनों तरफ जा सकेंगे, जबकि 10 टायर तक के भारी वाहन सिर्फ शोपियां से पुंछ की ओर जाने की अनुमति पाएंगे।
यात्रियों के लिए निर्देश
- केवल दिन के समय ही सफर करें, खासकर जम्मू–श्रीनगर हाईवे पर, क्योंकि रात में भारी वाहन चलते हैं और बरसात में पत्थर गिरने का खतरा रहता है।
- गाड़ियों में पर्याप्त ईंधन रखें और वाहन की फिटनेस की जांच जरूर करें।
- अनावश्यक रूप से रामबन और बनिहाल के बीच रुकने से बचें, क्योंकि यह क्षेत्र भूस्खलन और पत्थर गिरने के लिए संवेदनशील है।
मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर
- जम्मू: 0191-2459048, 0191-2740550, 9419147732, 103
- श्रीनगर: 0194-2450022, 2485396, 18001807091, 103
- रामबन: 9419993745, 1800-180-7043
- उदंहपुर: 8491928625
- PCR किश्तवाड़: 9906154100
- PCR कारगिल: 9541902330, 9541902331
ट्रैफिक पुलिस ने साफ कहा है कि लोग यात्रा पर निकलने से पहले सड़क की स्थिति और मौसम की जानकारी जरूर लें।