चीन से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है जहां एक 66 साल का शख्स अपनी प्रेमिका के साथ होटल में रात गुजारने पहुंचा लेकिन अगले ही पल कुछ ऐसा हुआ कि प्रेमिका डर के मारे वहां से भाग गई। जब शख्स की मौत हो गई तो उसके परिवार ने गर्लफ्रेंड के खिलाफ केस कर दिया जिसके बाद कोर्ट ने उसे लाखों रुपये का मुआवजा देने का आदेश दिया।
क्या है पूरी घटना?
रिपोर्ट के मुताबिक 66 साल का एक शादीशुदा शख्स अपनी 40 वर्षीय प्रेमिका के साथ होटल पहुंचा। ये दोनों 1980 के दशक में एक साथ कारखाने में काम करते थे और 2023 में एक पार्टी में फिर मिले जिसके बाद उनका अफेयर शुरू हो गया था।
24 जुलाई को जब दोनों होटल में मिले तो उन्होंने रात एक साथ बिताई। सुबह जब महिला की नींद खुली तो उसने देखा कि उसका प्रेमी बेहोश पड़ा हुआ था। यह देखकर वह घबरा गई और कमरे से बाहर भाग गई।
कोर्ट ने लगाया लाखों का जुर्माना
महिला के जाने के बाद उसने वापस आने की कोशिश की लेकिन कमरा नहीं खोल पाई। उसने होटल स्टाफ से मदद मांगी जिन्होंने अंदर जाकर उस शख्स को उठाने की कोशिश की। कोई हरकत न होने पर उन्होंने पुलिस और एंबुलेंस को बुलाया जिन्होंने उसकी मौत की पुष्टि की।
जब शख्स के परिवार को इस बारे में पता चला तो उन्होंने प्रेमिका पर केस कर दिया। कोर्ट में परिवार ने 67 लाख रुपये (77,000 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा मांगा। हालांकि कोर्ट ने इस बात को माना कि शख्स की मौत उसकी बीमारियों की वजह से हुई थी लेकिन यह भी कहा कि प्रेमिका ने उसे अकेले छोड़कर अनैतिक व्यवहार किया। कोर्ट ने कहा कि अगर वह समय पर मदद बुलाती तो शायद उसकी जान बच सकती थी।
आखिरकार कोर्ट ने महिला को 7.5 लाख रुपये (8,600 अमेरिकी डॉलर) का मुआवजा देने का आदेश दिया। यह घटना एक बार फिर रिश्तों की जटिलताओं और उनके अप्रत्याशित अंजाम को दिखाती है।