मेष : यत्न करने पर कोई स्कीम-प्रोग्राम सिरे चढ़ सकता है, अर्थ दशा भी ठीक-ठाक रहेगी, इरादों में मजबूती, शत्रु कमजोर रहेंगे।
वृष: जायदादी कामों के लिए आपकी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी, कामकाजी दशा बेहतर, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मिथुन: मित्रों के साथ मेल-मिलाप का नतीजा मिश्रित सा रहेगा किंतु हल्की सोच तथा नेचर वाले लोग आपको किसी न किसी कारण अपसैट सा रखेंगे।
कर्क : सितारा आमदन वाला, कारोबारी भागदौड़ भी अच्छा रिजल्ट देगी मगर सेहत के प्रति लापरवाह न रहना सही रहेगा।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कुछ न कुछ कामयाबी जरूर मिलेगी, मगर स्वभाव में क्रोध।
कन्या: सितारा नुकसान-परेशानी वाला, इसलिए न तो लिखत-पढ़त का काम आंखें बंद करके करें और न ही किसी समस्या को लाइटली लें।
तुला: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, शत्रु आपकी पकड़ में रहेंगे।
वृश्चिक : सफलता साथ देगी, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेंगे।
धनु : कामकाजी भागदौड़ बनी रहेगी, तेज प्रभाव बना रहेगा, घटिया साथी आपको परेशान रखेंगे।
मकर : सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए ठीक नहीं, मन उदास, परेशान रहेगा, सफर भी न करें क्योंकि वह परेशानी वाला रहेगा।
कुम्भ : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर फैमिली फ्रंट पर फिक्र परेशानी रहेगी।
मीन: टैंस, उदास, परेशान मन: स्थिति के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने से बचना पसंद करेंगे।