2.3kViews
1900
Shares
उरी क्षेत्र जिला बारामुला में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हो गई है जिसमें पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई है। यह दुर्घटना एक लोड कैरियर और डम्पर के बीच टक्कर के कारण हुई है। लोड कैरियर वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर JK05N-7924 है। मृतकों की पहचान अब्दुल लतीफ गनी और उनके बेटे फजान अहमद गनी, निवासी गर्कोट, उरी के रूप में हुई है। हादसे के बाद दोनों के शवों को सब-डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल (SDH) उरी स्थानांतरित किया गया है, जहां आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर के बाद डम्पर चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार वाहन व चालक की तलाश की जा रही है। घटनास्थल पर स्थानीय प्रशासन और पुलिस की टीम मौजूद है। जैसे ही और जानकारी उपलब्ध होगी, उसे मीडिया के साथ सांझा किया जाएगा।