जम्मू में पंजाब से आए तेल के टैंरक ने सबके होश उड़ा दिए है। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में जम्मू पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने झज्जर कोटली थाना क्षेत्र के अंतर्गत नाकाबंदी के दौरान एक अंतरराज्यीय ड्रग सप्लायर को गिरफ्तार कर 40 किलो 694 ग्राम पोपी स्ट्रॉ जैसा मादक पदार्थ बरामद किया।जानकारी के अनुसार, पुलिस पोस्ट मनवाल की टीम प्रभारी पीएसआई भवानी सिंह की अगुवाई में नाडल मनवाल इलाके में नाकाबंदी कर रही थी। इस दौरान एक तेल टैंकर (नंबर PB65AR-0056) को रोका गया। टैंकर की तलाशी लेने पर तेल चैंबर के नीचे छिपा हुआ पोपी स्ट्रॉ जैसा पदार्थ बरामद किया गया। आरोपी की पहचान गुरमीत सिंह, पुत्र राजिंदर सिंह, निवासी राजपुरा, पटियाला (पंजाब) के रूप में हुई है।पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना झज्जर कोटली में मामला FIR नंबर 108/2025, धारा 8/15 NDPS एक्ट के तहत दर्ज कर लिया है। मादक पदार्थ जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। यह पूरी कार्रवाई SHO झज्जर कोटली इंस्पेक्टर विकास डोगरा की अगुवाई में, SDPO नगरोटा विनोद कुमार और SP ग्रामीण जम्मू बृजेश शर्मा की देखरेख में, तथा SSP जम्मू जोगिंदर सिंह के समग्र मार्गदर्शन में की गई है। जम्मू पुलिस ने कहा है कि नशे के कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और समाज से नशे की बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए जनता का सहयोग भी जरूरी है।
पंजाब से आए तेल के टैंकर ने उड़ा दिए सबके होश! घिनौनी हरकत का पर्दाफाश
2.2kViews
1917
Shares
RELATED ARTICLES