जम्मू में नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान में बड़ी सफलता हासिल हुई है। सीमा सुरक्षाबल (BSF) की विशेष जानकारी के आधार पर राष्ट्रीय नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जम्मू के साथ मिलकर की गई कार्रवाई में एक हेरोइन स्मगलर को गिरफ्तार किया गया और उसके कब्जे से करीब 50 लाख रुपये मूल्य की हेरोइन बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई 22 अगस्त 2025 को मिरान साहिब इलाके में की गई। BSF जम्मू को मिली महत्वपूर्ण जानकारी के आधार पर NCB जम्मू ने तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान आरोपी को दबोचा गया।
अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ जारी है और मामले की गहन जांच की जा रही है। जल्द ही इस कार्रवाई से जुड़ी और महत्वपूर्ण जानकारी जनता के साथ साझा की जाएगी। यह कार्रवाई नशीले पदार्थों की तस्करी पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।