Friday, August 29, 2025
Home The Taksal News इजरायल युद्ध निर्णायक चरण में ! गाजा में तेज किया हमास पर...

इजरायल युद्ध निर्णायक चरण में ! गाजा में तेज किया हमास पर आखिरी हमला, नेतन्याहू बोले- बस अब बहुत हुआ

1277 Shares

इजरायल ने गाजा पट्टी पर कब्ज़ा करने की अपनी सबसे अहम सैन्य रणनीति  के तहत बुधवार को युद्ध का अगला चरण शुरू कर दिया।  इजरायली डिफेंस फोर्सेस (IDF) के मुख्य प्रवक्ता  ब्रिगेडियर जनरल एफी डेफ्रिन ने पुष्टि की कि सेना अब  गाजा शहर के बाहरी इलाकों तक पहुंच गई है।  इसके साथ ही गाजा के विस्थापित निवासियों को दक्षिणी गाजा में स्थानांतरित करने की तैयारी भी शुरू हो गई है।
बस अब बहुत हो चुका
प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बुधवार को घोषणा की कि बस अब बहुत हो चुका। गाजा शहर पर कब्ज़ा करने की योजना को तेज़ गति से लागू किया जाएगा।  पहले यह अनुमान लगाया गया था कि गाजा पर नियंत्रण पाने में  5 महीने या उससे अधिक का समय लगेगा। लेकिन अब नेतन्याहू ने साफ निर्देश दिया है कि  “हमारे पास पांच महीने नहीं हैं।”  उन्होंने सेना से कहा है कि  हमास के अंतिम गढ़ों पर तेजी से कब्ज़ा कर लिया जाए।

 

मिस्र के युद्धविराम  के प्रयास फेल
यह घोषणा उस समय आई है जब मिस्र युद्धविराम  के लिए इजरायल और हमास के बीच  मध्यस्थता  कर रहा है और कुछ हद तक  बंधकों की रिहाई पर बातचीत में प्रगति भी हुई है। लेकिन नेतन्याहू ने इन प्रयासों को बार-बार खारिज किया है और साफ किया है कि युद्ध विराम फिलहाल प्राथमिकता नहीं है ।  गाजा शहर, जिसे नेतन्याहू ने  हमास का अंतिम गढ़ बताया है, पर कब्ज़ा करने के लिए इजरायल ने 60,000 रिजर्व सैनिकों की तैनाती का आदेश दिया है। इसके अलावा  20,000 अतिरिक्त सैनिकों की सेवा अवधि भी बढ़ा दी गई है। यह कदम इजरायली सेना की तैयारी को और मजबूत करने के लिए उठाया गया है, ताकि जमीनी स्तर पर हमले के शुरुआती चरण  तेज़ी से आगे बढ़ सकें।

मानवाधिकार संगठनों में चिंता गहराई
IDF की इस रणनीति से अंतरराष्ट्रीय समुदाय और मानवाधिकार संगठनों में चिंता गहराई है।  संयुक्त राष्ट्र और मानवीय संगठनों ने चेतावनी दी है कि इससे गाजा में  भूख, अकाल और मानवीय संकट और भी बदतर हो सकता है।पहले से ही गाजा की बड़ी आबादी विस्थापित हो चुकी है और विशाल इलाका खंडहर में तब्दील हो गया है। विशेषज्ञों का मानना है कि अगर लड़ाई तेज़ हुई तो बंधकों की जान को भी गंभीर खतरा  हो सकता है।

 

अब थकान और हताशा झेल रहे  इजरायली सैनिक 
करीब  दो साल से लगातार युद्ध लड़ रहे इजरायली सैनिक अब थकान और हताशा झेल रहे हैं। आईडीएफ चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल इयाल ज़मीर ने सुरक्षा कैबिनेट को आगाह किया था कि सेना को मानसिक और शारीरिक नुकसान  का सामना करना पड़ रहा है। सैनिकों को बार-बार गाजा में भेजा जा रहा है, जिससे उनकी  थकान और निराशा  बढ़ रही है।

 

सर्वे का खुलासाः जनता चाहती है शांति
यरूशलेम के  हिब्रू विश्वविद्यालय के अगम लैब्स द्वारा किए गए ताज़ा सर्वे के अनुसार  लगभग 40% सैनिक युद्ध के लिए कम प्रेरित हैं। केवल  13% सैनिक पूरी तरह युद्ध लड़ने के लिए तैयार पाए गए। यह स्थिति इजरायली सेना की  जनशक्ति और मनोबल पर गहरे संकट को उजागर करती है।सर्वे और जनमत लगातार दिखा रहे हैं कि इजरायल की  भारी बहुमत जनता युद्ध की समाप्ति का समर्थन  करती है।लेकिन इसके बावजूद प्रधानमंत्री नेतन्याहू और उनके गठबंधन सहयोगी  गाजा में सैन्य अभियान तेज़ करने  पर जोर दे रहे हैं।इससे न सिर्फ  गाजा के भविष्य  पर बल्कि पूरे फिलिस्तीनी राज्य और क्षेत्रीय स्थिरता पर सवाल खड़े हो गए हैं।

RELATED ARTICLES

Punjab Police ने शराब तस्कर के अड्डे पर की Raid, मौके पर पहुंची टीम के उड़े होश

थाना औड़ की पुलिस ने 36 हजार एम.एल. अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का...

Punjab Flood: रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान बेहोश हुआ पुलिसकर्मी! मची अफरा-तफरी, देखें Video

पंजाब में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। पंजाब कई गांव पानी में...

BSF के हाथ लगी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार

बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने चार अलग-अलग मामलों में 10 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीमावर्ती...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Punjab Police ने शराब तस्कर के अड्डे पर की Raid, मौके पर पहुंची टीम के उड़े होश

थाना औड़ की पुलिस ने 36 हजार एम.एल. अवैध शराब सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। इतनी भारी मात्रा में अवैध शराब का...

Punjab Flood: रेस्क्यू ऑपरेशन दौरान बेहोश हुआ पुलिसकर्मी! मची अफरा-तफरी, देखें Video

पंजाब में बाढ़ के कारण कई गांव प्रभावित हो चुके हैं। पंजाब में बाढ़ ने तबाही मचाई हुई है। पंजाब कई गांव पानी में...

BSF के हाथ लगी सफलता, 2 तस्कर गिरफ्तार

बी.एस.एफ. अमृतसर सेक्टर की टीम ने चार अलग-अलग मामलों में 10 करोड़ की हेरोइन सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा सीमावर्ती...

बैंकॉक से उड़ान, लखनऊ में पकड़ — 24 करोड़ का हाई-क्वालिटी गांजा, दो तस्कर दबोचे

चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर डायरेक्टरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) ने एक बड़ी कार्रवाई की है। डीआरआई ने दो यात्रियों को गिरफ्तार किया...

Recent Comments