1048
Shares
कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा दोनों ही बेहतरीन कॉमेडियन हैं। इन दिनों दोनों कपिल शर्मा के नेटफ्लिक्स पर आ रहे शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 3’ में नजर आ रहे हैं। वे कभी धर्मेंद्र और सनी देओल की जोड़ी बनकर आते हैं तो कभी शाहरुख खान और मां की। हाल ही में दोनों का एक वीडियो सामने आया है जो हर किसी को परेशान कर रहा है। ये वीडियो सेट का लग रहा है और दोनों आपस में बहस करते दिख रहे हैं।इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कृष्णा अभिषेक और कीकू शारदा ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के सेट पर हैं। उनके आसपास काफी लोग मौजूद हैं। वे उन्हें आपस में झगड़ने से रोक रहे हैं लेकिन दोनों ही बहस कर रहे हैं।