नवांशहर के बहुचर्चित रेलवे रोड की हालत बेहद खराब हो चुकी है। गड्डों से भरी सड़क के निर्माण के लिए पिछले लंबे समय से मांग की जा रही है, जिसके चलते अब लोगों को गुस्सा दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह गड्ढों और टूटे हुए हिस्सों के कारण लोगों को आने-जाने में भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
सोशल मीडिया पर फूट रहा लोगों का गुस्सा
सड़क पर चलना तो दूर, दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए भी सफ़र मुश्किल हो गया है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि लंबे समय से सड़क की मरम्मत नहीं की गई, जिसके चलते हालात बद से बदतर हो गए हैं। बरसात के दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो जाती है क्योंकि गड्ढों में पानी भर जाता है और हादसों का खतरा बढ़ जाता है। वहीं सोशल मीडिया पर उक्त वीडियों जोरों से वायरल हो रही है कि लोगों का कहना है कि बिल्कुल वोट नहीं पड़नी चाहिए। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि रेलवे रोड सहित शहर की अन्य खराब सड़कों की तुरंत मरम्मत की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
जिक्रयोग्य है कि नवांशहर के रेलवे रोड सहित सलोह रोड तथा कुलाम रोड सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव नगर कौंसिल के हाऊस में किया गया था। रेलवे रोड सहित उक्त सड़कों के निर्माण के लिए टैंडर लगाए थे। जो 17 जुलाई को खुलना था, परन्तु इसमें 10 दिनों की बढ़ौतरी की गई थी। इसके बाद कहा जाने लगा कि नगर कौंसिल के कार्यसाधक अधिकारी का तबादला हो गया है जिसके चलते टैंडर खुलने का कार्य अटक गया। अब जबकि नगर कौंसिल नवांशहर का अतिरिक्त कार्य भार बंगा नगर कौंसिल के ई.ओ. को सौंपा गया के बावजूद भी टैंडर खुल नही पाए हैं।
व्यापार और राहगीरों पर असर
सड़क की खराब हालत का सीधा असर दुकानदारों और राहगीरों पर पड़ रहा है। गहरे गड्ढे और फिसलन वाली मिट्टी के कारण दोपहिया वाहन चालक गिर रहे हैं और चारपहिया वाहन फंस रहे हैं। पैदल चलने वाले लोगों को भी मुश्किल हो रही है। यही वजह है कि खरीदार इस बाजार में आने से कतरा रहे हैं, जिससे व्यापार बुरी तरह प्रभावित हुआ है। कई शोरूम बंद हो गए हैं, जबकि कई के मालिकों को किराया कम करना पड़ा है।
इस साल सड़क बनने की उम्मीद कम
जिस तरह से नवांशहर का हार्ट कहे जाने वाले रेलवे रोड का निर्माण कार्य शुरू होने की प्रक्रिया अत्यंत धीमी गति से आगे बढ़ रही है उससे माहिर अनुमान लगा रहे है इस वर्ष के खत्म होने तक भी इसका निर्माण कार्य पूरा होता संभव नही लग रहा है।