जमालपुर थाना इलाके में शादी के महज़ कुछ दिनों बाद ही पत्नी के फरार होने का मामला सामने आया है। पीड़ित पति ने मामले की शिकायत जमालपुर थाना पुलिस को दी, जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी महिला की पहचान अमनदीप कौर पुत्री गुरभेज सिंह निवासी गोबिंद नगर छहर्टा अमृतसर के रूप में हुई है। फिलहाल आरोपी महिला की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।
जानकारी के मुताबिक लुधियाना के सुखराज सिंह की शादी 25 मई को अमृतसर की अमनदीप कौर से हुई थी। शिकायतकर्ता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि 11 जून दोपहर करीब 3:30 बजे जब वह बाथरूम में स्नान कर रहे थे, तभी उनकी पत्नी ने बाहर से दरवाज़े को कुंडी लगाकर घर से सोने की अंगूठी, एक जोड़ी सोने के टॉप्स और आईफोन-12 मोबाइल लेकर घर से भाग गई। परिजनों और आसपास तलाश करने पर पता चला कि अमनदीप कौर अपने प्रेमी बॉबी निवासी छेहरटा अमृतसर के साथ रह रही है।