1806
Shares
: सतलुज दरिया में तैर कर पाकिस्तान की ओर जा रहे एक व्यक्ति को बी.एस.एफ. ने काबू करके उसे गिरफ्तार कर लिया है जिसके खिलाफ थाना सदर फिरोजपुर में इंडियन पासपोर्ट एक्ट 1920 और फॉरेनर एक्ट 1946 के तहत मामला दर्ज किया गया है ।
यह जानकारी देते हुए ए.एस.आई. सुखबीर सिंह ने बताया कि बी.एस.एफ. 99 बटालियन के अधिकारी ने पुलिस को दी लिखती शिकायत में बताया है कि बी.एस.एफ. की बी.ओ.पी. पछाडीयां के एरिया में लड्डू पुत्र जगीर सिंह वासी गांव हजरा सतलुज दरिया में तैर कर पाकिस्तान में दाखिल होने जा रहा था तो बी.एस.एफ. के जवानों ने उसे देख लिया जिसे तुरंत दरिया में सुरक्षित बाहर निकालते काबू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति से पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है।