2.5kViews
1170
Shares
पंजाब में मौसम ने आज एक बार फिर रुख बदल लिया है। सुबह से ही आसमान काले बादलों से घिरा हुआ है। इस बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि राज्य के कई जिलों में बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाएं चलने की संभावना है।
मौसम विभाग ने तीन जिलों होशियारपुर, रूपनगर और पठानकोट में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है और यहां तेज बारिश हो सकती है। वहीं पटियाला, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब, चंडीगढ़ और शहीद भगत सिंह नगर में मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान बिजली गिरने से साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी दी गई है।
मौसम विभाग ने लोगों से सावधानी बरतने, खासकर खुले इलाकों में जाने से बचने और बिजली के तारों या पेड़ों के पास न खड़े होने की अपील की है।